Maihar News: नाबालिग की शातिर चोरी, बुजुर्ग की जेब काट निकाल लिए एक लाख रुपये

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मध्यप्रदेश के मैहर जिले से जेबकतरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़के ने भीड़भाड़ वाले इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति की जेब काटकर एक लाख रुपये नकद चुरा लिए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

तंत्र-मंत्र का मायाजाल:तांत्रिक के झांसे में फंसी चंडीगढ़ की महिला, 101  रुपये से शुरू हुआ खेल और डूब गए 27 लाख - Woman From Chandigarh Defrauded Of  27 Lakh Rupees After ...

पीड़ित बुजुर्ग के अनुसार, वह किसी जरूरी काम से घर से निकले थे और उनके पास बैंक से निकाले गए पैसे थे। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए नाबालिग ने बड़ी चालाकी से उनकी जेब काट ली। कुछ देर बाद जब बुजुर्ग को पैसे गायब होने का एहसास हुआ तो उन्होंने शोर मचाया।

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध नाबालिग को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। तलाशी के दौरान उसके पास से पूरी रकम एक लाख रुपये बरामद कर ली गई।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी नाबालिग पहले भी छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। मामले में जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना के पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली। लोगों का कहना है कि बाजार और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ाने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

मैहर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में नकदी और कीमती सामान को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj