खैरथल में साइबर ठगों ने एक व्यापारी के करंट अकाउंट से करीब साढ़े नौ लाख रुपये उड़ा लिए। अचानक हुई इस बड़ी साइबर ठगी के बाद पीड़ित ने तत्काल साइबर पोर्टल और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।

जिले में साइबर अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला खैरथल शहर से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने एक व्यापारी के बैंक खाते में सेंध लगाकर महज 30 मिनट के भीतर 9 लाख 58 हजार 187 रुपये की रकम उड़ा ली।
खैरथल थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी रामकिशन (पु.नि.) के अनुसार इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम जांच में जुटी हुई है। फिलहाल ट्रांजेक्शन डिटेल, बैंक रिकॉर्ड, आईपी एड्रेस और तकनीकी लॉग्स की जांच की जा रही है, ताकि साइबर ठगों तक पहुंचा जा सके।
पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे अपने बैंक खातों और ऑनलाइन लेन-देन को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या मैसेज से दूर रहें।