जम्मू-कश्मीर सड़क हादसा: पंजाब का जवान भी बलिदान, अगले महीने थी जोबनप्रीत की शादी… पिता भी सेना में रहे

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में ड्यूटी के दौरान हुए सड़क हादसे में गांव चनोली (नूरपुरबेदी) के सैनिक जोबनप्रीत सिंह बलिदान हो गए। 23 वर्षीय जोबनप्रीत सिंह, पूर्व सैनिक बलवीर सिंह के पुत्र थे।

Soldier from Punjab also killed in army vehicle accident in Doda Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए सड़क हादसे में सेना के दस जवानों की जान चली गई जबकि 11 घायल हो गए। हादसा भद्रवाह-चंबा मार्ग पर खन्नी टॉप के पास हुआ। इस हादसे में पंजाब का जवान भी बलिदान हुआ है। रोपड़ के गांव चनोली (नूरपुरबेदी) के सैनिक जोबनप्रीत सिंह बलिदान हो गए। 23 वर्षीय जोबनप्रीत सिंह, पूर्व सैनिक बलवीर सिंह के पुत्र थे। उन्होंने सितंबर 2019 में भारतीय सेना में भर्ती होकर 8 कैवेलरी, आर्मर्ड यूनिट (4 आरआर) में सेवा शुरू की थी। उनके परिवार के अनुसार, जोबनप्रीत सिंह का विवाह आने वाले फरवरी में तय था।

गांववासियों ने शहीद की कुर्बानी को यादगार बताते हुए कहा कि उनका बलिदान न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है। शहादत की खबर मिलते ही चनोली, नूरपुरबेदी और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई।

सैनिकों की वीरता और समर्पण की मिसाल पेश करने वाले जोबनप्रीत सिंह की याद हमेशा जीवित रहेगी। गांव और सेना के अधिकारी उनके परिवार के साथ खड़े हैं और घायलों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है। गांववासियों का कहना है कि इस हादसे में हमारे इलाके ने और देश ने एक और बहादुर सैनिक खो दिया है जिसकी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

हादसे में ये जवान मारे गए
जोबनप्रीत, सुधेर नरवाल, मोनू, मोहित, एचआर कंवर, सिमरन, पी लोरा, सुलिंदर, अजय लोफरा और स्वर्ण नाग पाल।

घायल जवानों के नाम
साहिल, जेपी सिंह, नीरज, अनूप, नागिस, अमन, शंकर, संदीप, जोबनप्रीत, राकेश और अभिमन्यु के रूप में हुई है। सभी घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM