जीआरपी की विशेष टीम मास्टर माइंड पंकज कुमार व उसके दो साथियों को लेकर वीरवार रात को अंबाला पहुंच गई। तीनों आरोपियों को गहन सुरक्षा के बीच रखा गया है।

आम्रपाली एक्सप्रेस में हुई लूट और पैसे ठगने का मुख्य आरोपी पूर्व भाजपा प्रवक्ता ही निकला। जीआरपी की विशेष टीम मास्टर माइंड पंकज कुमार व उसके दो साथियों को लेकर वीरवार रात को अंबाला पहुंच गई। तीनों आरोपियों को गहन सुरक्षा के बीच रखा गया है। वहीं, तीनों आरोपियों को समस्तीपुर से 48 घंटे के रिमांड पर लिया गया है जोकि शुक्रवार को खत्म हो जाएगा, इससे पहले जीआरपी तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी ताकि अन्य सहयोगियों और नकली नोट के फैले जाल की जानकारी जुटा सके।
जीआरपी टीम पर दबाव बनाने और बाहुबली को छुड़वाने के लिए गांव के लगभग 50 से अधिक लोगों ने घेरा बना लिया था और सभी टीम पर हमले की चेतावनी दे रहे थे। हालात बिगड़ते देखकर टीम प्रभारी हरीश कुमार ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को देकर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया और बाहुबली को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी पंकज कुमार ने सोशल मीडिया पर देश के प्रतिष्ठित लोगों के साथ फोटो भी अपलोड की हुई थीं ताकि कोई उस तक पहुंच न बना पाए।