आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन लूट मामला: पूर्व भाजपा प्रवक्ता निकला ठगी का मास्टर माइंड, खुद रचा था खेल

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

जीआरपी की विशेष टीम मास्टर माइंड पंकज कुमार व उसके दो साथियों को लेकर वीरवार रात को अंबाला पहुंच गई। तीनों आरोपियों को गहन सुरक्षा के बीच रखा गया है।
Former BJP spokesperson turns out to be the mastermind of the fraud

आम्रपाली एक्सप्रेस में हुई लूट और पैसे ठगने का मुख्य आरोपी पूर्व भाजपा प्रवक्ता ही निकला। जीआरपी की विशेष टीम मास्टर माइंड पंकज कुमार व उसके दो साथियों को लेकर वीरवार रात को अंबाला पहुंच गई। तीनों आरोपियों को गहन सुरक्षा के बीच रखा गया है। वहीं, तीनों आरोपियों को समस्तीपुर से 48 घंटे के रिमांड पर लिया गया है जोकि शुक्रवार को खत्म हो जाएगा, इससे पहले जीआरपी तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी ताकि अन्य सहयोगियों और नकली नोट के फैले जाल की जानकारी जुटा सके।

जीआरपी टीम पर दबाव बनाने और बाहुबली को छुड़वाने के लिए गांव के लगभग 50 से अधिक लोगों ने घेरा बना लिया था और सभी टीम पर हमले की चेतावनी दे रहे थे। हालात बिगड़ते देखकर टीम प्रभारी हरीश कुमार ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को देकर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया और बाहुबली को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी पंकज कुमार ने सोशल मीडिया पर देश के प्रतिष्ठित लोगों के साथ फोटो भी अपलोड की हुई थीं ताकि कोई उस तक पहुंच न बना पाए। 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA