Indore News: बिना हेलमेट इंदौर में नहीं चला सकेंगे वाहन, दो दिन में 4512 चालान कटे

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। अब शहर में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस की विशेष मुहिम के तहत महज दो दिनों में 4512 चालान काटे गए हैं, जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।

Indore News:बिना हेलमेट इंदौर में नहीं चला सकेंगे वाहन, दो दिन में 4512  चालान कटे - Indore News: Traffic Police Helmet Checking Drive Issued 4512  Challans In Two Days - Amar Ujala

यातायात पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और गंभीर चोटों को कम करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। खासतौर पर युवाओं और ऑफिस जाने वाले दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए सख्ती से निर्देश दिए गए हैं। नियम तोड़ने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना लगाया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि इंदौर में बड़ी संख्या में सड़क हादसे सिर में चोट लगने के कारण होते हैं, जिन्हें हेलमेट पहनकर काफी हद तक रोका जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों, स्कूल-कॉलेजों और व्यस्त सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

प्रशासन ने साफ किया है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी को भी नियमों में ढील नहीं दी जाएगी। वहीं, कुछ वाहन चालकों ने कार्रवाई को जरूरी बताया तो कुछ ने इसे अचानक सख्ती करार दिया।

यातायात विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई