MP News: बालाघाट में साइबर अपराध के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, 22 म्यूल खातों से 15 लाख का संदिग्ध लेनदेन

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

बालाघाट, मध्य प्रदेश: बालाघाट पुलिस ने साइबर अपराध के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 22 ‘म्यूल’ खातों का पता चला, जिनके माध्यम से लगभग 15 लाख रुपये के संदिग्ध लेन-देन किए गए। पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क ऑनलाइन धोखाधड़ी और अवैध फाइनेंस ट्रांजैक्शन में सक्रिय था।

Major Cybercrime Network Busted Balaghat Suspicious Transactions Rs 15 Lakh  22 Mule Accounts | बालाघाट में साइबर अपराध के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, 22  म्यूल खातों से 15 लाख का संदिग्ध ...

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस जांच में कई गुमनाम खातों और फर्जी पहचान का खुलासा हुआ। म्यूल खाते आमतौर पर धोखाधड़ी करने वाले लोग अपनी असली पहचान छुपाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। जांच टीम ने इन खातों की वित्तीय गतिविधियों को ट्रेस किया और संबंधित लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

बालाघाट पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अनजान स्रोतों से आए मैसेज या कॉल के माध्यम से किसी भी तरह के फंड ट्रांसफर में शामिल न हों। अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराधियों की यह रणनीति बहुत ही परिष्कृत होती जा रही है, और ऐसे मामलों में जागरूकता बेहद जरूरी है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह भंडाफोड़ साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता है और इससे ऐसे नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी। पुलिस आगे की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की योजना है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई