Rajasthan News: मंदिर, मंच और डीबीटी; रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर सरकारी योजनाओं की सौगात

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर राजस्थान सरकार प्रदेशवासियों को विभिन्न योजनाओं की सौगात दे रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 22 जनवरी को सिरोही में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की पांचवीं किस्त जारी की जाएगी। साथ ही रसोई गैस सब्सिडी, दुग्ध उत्पादक संबल योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को डीबीटी के जरिए राशि हस्तांतरित की जाएगी।

Ram Lalla’s 2nd Anniversary: Rajasthan Govt to Transfer DBT Benefits to Farmers and Beneficiaries

राजस्थान में पंचायत चुनावों से पहले सरकार ने गांव और किसानों को साधने के लिए भजनलाल सरकार बड़ी तैयारी कर रही है। आज प्रदेश भर में राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में किसानों और लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के जरिए किश्त ट्रांसफर होगी। इस कार्यक्रम को सरकार अयोध्या के राम मंदिर में  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके से भी जोड़ रही है।

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  गुरूवार (22 जनवरी) को सिरोही में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डीबीटी करेंगे। वे मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को पांचवी किस्त का हस्तांतरण करेंगे। साथ ही, ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) के तहत 9 फरवरी तक आयोजित होने वाले ग्राम उत्थान शिविरों का शुभारंभ भी करेंगे।  इसी प्रकार मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना, निर्माण श्रमिकों एवं किसानों को कृषि आदान अनुदान सहायता की राशि डीबीटी की जाएगी। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी लाभार्थियों को चैक वितरित किए जाएंगे।

गिरदावर सर्किल पर कल से शिविर
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि किसानों और पशुपालकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रदेश के प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर 23 जनवरी से ग्राम उत्थान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे। बसंत पंचमी के शुभ अवसर 23 जनवरी को प्रथम चरण की शुरूआत होगी, जिसमें 24, 25 व 31 जनवरी को शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं, दूसरे चरण में 1 फरवरी एवं 5 से 9 फरवरी तक इनका आयोजन होगा। इस प्रकार 10 दिनों तक प्रदेशभर में 2 हजार 839 शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रदेशभर में आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों से पहले 22 जनवरी को ग्राम सभाओं के माध्यम से ग्रामीणों को ग्राम उत्थान शिविरों में होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी। इन शिविरों में कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, डेयरी, पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता, जल संसाधन, ऊर्जा, उद्योग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित 12 विभाग भाग लेंगे।
सबसे ज्यादा पड़ गई