नारनौल के रेलवे स्टेशन के पास पुलिस व बदमाशों के बीच क्रॉस फायरिंग हुई। इसमें शिवदयाल को पैर में गोली लगी। करीब 15 दिन पहले रात को शिवदयाल नामक बदमाश ने बोलेरो सवार युवकों पर फायरिंग की थी।

नारनौल में शनिवार सुबह आरोपी शिवदयाल और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें शिवदयाल को पर में गोली लगी है। यह मुठभेड़ नारनौल रेलवे स्टेशन के सामने एक गली में हुई, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने फायरिंग हुई। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं, जिसमें आरोपी शिवदयाल गोली लगने से घायल हो गया।
हालांकि पुलिसकर्मियों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे बड़ा नुकसान होने से बचाव हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार, राउंडअप किए गए लोगों से भारी मात्रा में अवैध असला भी बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके से आरोपी के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है जो राजस्थान के अलवर का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घायल बदमाश शिवदयाल वही आरोपी है, जिसने कुछ दिन पहले मोहल्ला सलामपुरा में बोलेरो सवार पर फायरिंग की थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।