पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई और संगरूर में सीआईडी में तैनात सरबजीत कौर और उनकी मां जिंदा जल गई।

संगरूर के सूलरघराट के पास एक रूह कंपा देने वाला दर्दनाक हादसा हो गया , जहाँ पेड़ से टकराने के बाद एक कार आग का गोला बन गई।
इस खौफनाक मंजर में कार सवार पंजाब पुलिस की महिला कर्मचारी और उनकी माता की आग की लपटों में घिरने के कारण जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान सरबजीत कौर और उनकी माता के रूप में हुई है। सरबजीत कौर संगरूर में सीआईडी विभाग में तैनात थीं और ड्यूटी के प्रति अपनी निष्ठा के लिए जानी जाती थीं। आशंका जताई जा रही है कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना अचानक और भयानक था कि कार के पेड़ से टकराते ही उसमें भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही पलों में पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। दिडबा पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है ।