हाथरस के गाव दरियापुर मे आर आरसी केंद्र को बनाया भेड़ बकरियों का केंद्र

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Reported by: Narendra Sengar

हाथरस जनपद के सासनी विकास खंड की ग्राम पंचायत दरियापुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाया गया आर.आर.सी. (रिसोर्स रिकवरी सेंटर) अपने मूल उद्देश्य से भटक गया है। कचरा प्रबंधन के लिए बने इस केंद्र को ग्रामीणों ने भेड़-बकरियों का तबेला बना दिया है। जहां कभी गांव का सूखा-गीला कचरा एकत्र होना चाहिए था, वहां आज पूरे दिन पशुओं का जमावड़ा नजर आता है। हालात ऐसे हैं कि सेंटर के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है और सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत स्तर पर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गांव के निवासी रामगोपाल वार्ष्णेय का कहना है कि “आर.आर.सी. सेंटर अब कचरा घर नहीं, बल्कि बकरियों का स्थायी ठिकाना बन चुका है। प्रशासन का कोई अधिकारी झांकने तक नहीं आता। पूरे गांव की व्यवस्था राम भरोसे चल रही है।” वहीं एक अन्य ग्रामीण सर्वेश वार्ष्णेय ने बताया कि “सेंटर बने लगभग एक साल हो गया, लेकिन आज तक यहां एक टोकरी कचरा भी नहीं डाला गया। सफाई कर्मी कभी दिखाई नहीं देते और गांव में जगह–जगह कूड़े के ढेर लगे हैं।”

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि लाखों रुपये खर्च कर बना यह केंद्र सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है। न तो कचरा उठान हो रहा है और न ही स्वच्छता को लेकर कोई योजना लागू की जा रही है। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर आर.आर.सी. सेंटर को उसके असली उद्देश्य के लिए उपयोग में लाया जाए और गांव में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई