HRTC Bus Accident: सड़क से अनियंत्रित होकर नीचे खेत में गिरी यात्रियों से भरी एचआरटीसी बस, कई घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मंडी जिले में गोभड़ता से सरकाघाट जा रही एचआरटीसी की एक बस शनिवार सुबह करीब 8:00 बजे हवाणी के पास हादसे का शिकार हो गई।

HRTC bus full of passengers lost control and fell into a field, many injured

सिरमाैर जिले के बाद अब हिमाचल प्रदेश में एक और बस हादसा हुआ है। मंडी जिले में गोभड़ता से सरकाघाट जा रही एचआरटीसी की एक बस शनिवार सुबह करीब 8:00 बजे हवाणी के पास हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में करीब 15 यात्री सवार थे। अनुसार चालक को अधिक चोटें आई हैं। जबकि कुछ यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं। अधिकतर यात्री पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बस सड़क से नीचे लुढ़ककर खेत में जा गिरी है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। सभी घायलों को बस से निकालकर उन्हें तुरंत प्रभाव से निजी वाहनों के माध्यम से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। घायलों को उपचार के लिए सरकाघाट ले जाया गया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई