Phagwara: आप नेता दलजीत राजू को फिर मिली गैंगस्टरों की धमकी, 6 वॉइस मैसेज भेजे; कहा-पुलिस नहीं बचा सकती

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पिछले साल 26-27 नवंबर की रात को गांव दरवेश पिंड में ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ के कोआर्डिनेटर तथा आप के वरिष्ठ नेता दलजीत राजू के घर पर अज्ञात हमलावरों ने 20–25 राउंड गोलियां चलाई थीं।

Phagwara AAP leader Daljit Raju receives death threats from gangsters

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत राजू को एक बार फिर गैंगस्टरों की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। गैंगस्टरों ने 6 बार वॉइस मैसेज भेजकर कहा है कि पंजाब पुलिस उन्हें नहीं बचा सकती। चाहे वह मुख्यमंत्री के पास चले जाएं या डीजीपी के पास, कोई भी उन्हें नहीं बचा पाएगा।

दलजीत राजू के परिवार और दोस्तों को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने वालों ने कहा कि वे दलजीत राजू को इतना नुकसान पहुंचाएंगे जिसे वह जिंदगी भर याद रखेंगे। मैसेज में यह भी कहा गया है कि अगले 20 दिनों के भीतर उनके परिवार या किसी करीबी दोस्त को निशाना बनाया जा सकता है।

पिछले साल 26-27 नवंबर की रात को गांव दरवेश पिंड में ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ के कोआर्डिनेटर तथा आप के वरिष्ठ नेता दलजीत राजू के घर पर अज्ञात हमलावरों ने 20–25 राउंड गोलियां चलाई थीं। 15 जनवरी को कपूरथला के एसएसपी गौरव तूरा ने दावा किया था कि दलजीत राजू पर फायरिंग करने वालों की पहचान कर ली गई है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी कपूरथला के इस बयान के बाद ही दलजीत राजू को फिर से धमकी भरे मैसेज मिलने शुरू हो गए।

गैंगस्टरों को यह भी जानकारी है कि दलजीत राजू ने पुलिस सुरक्षा ले रखी है, क्योंकि धमकी देने वालों ने अपने मैसेज में कहा है कि वे सुरक्षा के बावजूद दलजीत राजू के परिवार या दोस्तों में से किसी को भी मार सकते हैं।फगवाड़ा के लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों की जुबान पर बस केवल एक ही सवाल है कि जब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता किससे सुरक्षा की उम्मीद रखे?

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई