महाराष्ट्र: एयर होस्टेस ने किया सुसाइड, एक्स बॉयफ्रेंड पर FIR दर्ज

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

महाराष्ट्र से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक एयर होस्टेस ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतका पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रही थी।

Air India Pilot Dies By Suicide in Mumbai, Family Alleges Boyfriend "Forced  Her To Quit Non-Veg"

पुलिस के अनुसार, एयर होस्टेस के परिजनों ने उसके एक्स बॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक्स बॉयफ्रेंड के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में बताया गया है कि मृतका और आरोपी के बीच पहले प्रेम संबंध थे, लेकिन ब्रेकअप के बाद भी आरोपी कथित तौर पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। परिजनों का दावा है कि इसी मानसिक दबाव के चलते एयर होस्टेस ने यह कदम उठाया।

जांच अधिकारियों ने बताया कि मृतका के मोबाइल फोन, कॉल रिकॉर्ड्स, मैसेज और सोशल मीडिया चैट्स को खंगाला जा रहा है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या से पहले मृतका किन हालात से गुजर रही थी और आरोपी की भूमिका कितनी गंभीर थी। इसके साथ ही मृतका के दोस्तों, सहकर्मियों और परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर मानसिक उत्पीड़न और रिश्तों में बढ़ते तनाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पूरा मामला जांच के अधीन है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई