पंजाब में अदालतों को फिर धमकी: लुधियाना-फतेहगढ़ साहिब कोर्ट को उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, परिसर खाली करवाए

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पंजाब के लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुबह आई एक मेल के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस माैके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

Threat to Ludhiana court Police in investigation launched

पंजाब के विभिन्न शहरों में कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकियों के बीच एक बार फिर लुधियाना कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी बुधवार सुबह ज्यूडिशियल की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी गई, जिससे पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

धमकी भरे ईमेल की जानकारी तुरंत बार एसोसिएशन लुधियाना के प्रधान को दी गई। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों को सूचित किया गया और सुरक्षा कारणों के चलते कोर्ट परिसर में नो वर्क डे घोषित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार कोर्ट खुलने से पहले ही ई-मेल के माध्यम से चेतावनी दी गई थी कि कुछ ही समय में लुधियाना कोर्ट परिसर को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद बार एसोसिएशन के प्रधान सहित पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया गया।

धमकी मिलते ही लुधियाना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे कोर्ट परिसर को घेराबंदी कर खाली कराया गया। इसके साथ ही बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया।

कोर्ट परिसर, पार्किंग एरिया, वकीलों के चेंबर और अन्य संवेदनशील स्थानों की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।

जिला बार संघ के प्रधान विपन सग्गड़ ने वकीलों को भेजे अपने संदेश में कहा है कि उनको अभी कॉल आया है कि उन्हें ज्यूडिशियल बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक और ईमेल मिला है और पुलिस फिर से बिल्डिंग की चेकिंग कर रही है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि 26 जनवरी होने की वजह से यह बहुत संवेदनशील समय है और हम कोई रिस्क नहीं ले सकते, इसलिए कृपया अगली सूचना तक चैंबर्स में जाने से बचें और पुलिस को अपना चेकिंग और काम करने दें।

फतेहगढ़ साहिब न्यायिक परिसर को बम से उड़ाने की धमकी

फतेहगढ़ साहिब के न्यायिक परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। धमकी की सूचना मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट मोड में आ गईं और एहतियातन न्यायिक परिसर की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर के अंदर मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और आम लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद पूरे न्यायिक परिसर को खाली करवा दिया गया। कोर्ट स्टाफ और बार एसोसिएशन के सदस्य परिसर के बाहर खड़े नजर आए।

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा एजेंसियां न्यायिक परिसर के हर कोने की बारीकी से जांच कर रही हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आसपास के इलाके को भी सील किया गया है।

प्रशासन द्वारा आम जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही अदालतों के कामकाज को लेकर अगला फैसला लिया जाएगा।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई