सीएम की पेशी का समय बदला: श्री अकाल तख्त ने 15 जनवरी की शाम का समय दिया, मान बोले-मैं सुबह 10 बजे ही आऊंगा

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से पंजाब के सीएम भगवंत मान को 15 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है। 15 जनवरी को राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू अमृतसर दाैरे पर आ रही हैं।

CM Bhagwant Mann peshi Sri Akal Takht on January 15th new dispute

सीएम भगवंत मान के 15 जनवरी को श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होने के समय में बदलाव किया गया है। उन्हें सुबह 10 बजे के बजाय शाम को साढ़े चार बजे पेश होने के लिए कहा गया है। राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू के 15 जनवरी को अमृतसर दाैरे को इसकी वजह माना जा रहा है।

वहीं सीएम का कहना है कि सीएमओ की तरफ से समय बदलने संबंधी कोई आधिकारिक पत्र या बयान नहीं दिया गया है इसलिए वे 15 जनवरी को सुबह 10 बजे ही श्री अकाल तख्त पर पेश होंगे।

अकाल तख्त ने जारी किया पत्र 

दरअसल मुख्यमंत्री भगवंत मान को श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय की ओर से स्पष्टीकरण के लिए नया समय दिया गया है। सचिवालय श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से जारी पत्र के अनुसार, जत्थेदार के आदेशानुसार मुख्यमंत्री को 15 जनवरी को शाम 4:30 बजे सचिवालय, श्री अकाल तख्त साहिब, अमृतसर में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना होगा।

इससे पहले सचिवालय की ओर से 5 जनवरी 2026 को जारी पत्र में मुख्यमंत्री को 15 जनवरी को सुबह 10 बजे स्पष्टीकरण के लिए बुलाया गया था। हालांकि, मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से जारी बयान में उनके व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला दिया गया था। यह पत्र सचिवालय श्री अकाल तख्त साहिब के इंचार्ज बगीचा सिंह की ओर से जारी किया गया है।

सीएम बोले-कोई कार्यक्रम नहीं 

वहीं सीएम ने इस पत्र पर एक्स पर लिखा-सम्मानित जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब, मेरा 15 जनवरी को कोई अन्य कार्यक्रम नहीं है। मैंने राष्ट्रपति के कार्यालय में भी सूचित कर दिया है। 15 जनवरी का दिन आपके आदेशानुसार पूरी तरह से श्री अकाल तख्त साहिब को समर्पित है। समय बदलने संबंधी कोई भी आधिकारिक पत्र या बयान मेरे या कार्यालय की ओर से जारी नहीं किया गया है। मैं 15 जनवरी को सुबह 10 बजे नतमस्तक होकर उपस्थित होने के लिए तैयार हूं।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई