Maharashtra: भाइयों के बीच प्रसाद विवाद बना मौत की वजह, छोटे भाई ने डंडे से पीटकर बड़े भाई की ली जान

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

महाराष्ट्र से भाई-भाई के रिश्ते को कलंकित करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां मंदिर में मिले प्रसाद को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें छोटे भाई ने गुस्से में आकर बड़े भाई की जान ले ली।

Murder in Dhanbad: जमीन विवाद में सगे बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत की नींद  सुलाया, साबल से मारकर की हत्या

जानकारी के अनुसार, दोनों भाई किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे। प्रसाद को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई। इसी दौरान छोटे भाई ने पास में रखा डंडा उठाकर बड़े भाई पर हमला कर दिया।

गंभीर चोट लगने से बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह घटना गुस्से और असंयम के खतरनाक परिणामों की एक भयावह मिसाल बन गई है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई