रस्सी से हाथ-पैर बांधे… दम घोंटकर बुजुर्ग दंपती का कत्ल; सुबह पोता पहुंचा तो हुआ खुलासा

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

हरियाणा के करनाल में दम घोंटकर बुजुर्ग दंपती की हत्या का मामला सामने आया है। असंध के रामनगर में देर रात वारदात को अंजाम दिया गया। सुबह पोता पहुंचा तो हत्याकांड का खुलासा हुआ। रस्सी से हाथ-पैर बंधे फर्श पर शव पड़े मिले।
An elderly couple was murdered by strangulation in Karnal
करनाल के असंध के रामनगर स्थित बीडीपीओ कार्यालय के पास मकान में बुजुर्ग दंपती की दम घोंटकर हत्या कर दी गई। कमरे में फर्श पर हाथ-पैर बंधे बुजुर्ग हरी सिंह नंबरदार (78) और उनकी पत्नी लीला देवी (75) के शव पड़े मिले। दोनों अकेले रहते थे।

घर से ही कबाड़ी का काम करते थे। सोमवार सुबह पोता रोहित घर पहुंचा तो वारदात के बारे में पता लगा। प्रारंभिक जांच में डॉक्टर ने मुंह बंद करके दम घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने पोते रोहित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पुलिस लूट के पहलू से भी जांच कर रही है, क्योंकि घर से लॉकर की चाबी गायब है। रोहित ने बताया कि वह रतक रोड पर अलग मकान में रहता है। दादा-दादी रामनगर में अकेले रहते थे। दोनों कमरे से बाहर बरामदे में सोते थे।

दादा-दादी के घर बगल में चाचा बंसी का घर है। दादा लंबे समय से लोहे के कबाड़ का काम करते थे। रोहित भी साथ ही काम करता था। रोज रतक रोड से उनके पास काम के लिए आता था।

सोमवार सुबह रोहित 9:30 बजे घर पहुंचा तो दादा-दादी बरामदे में दिखाई नहीं दिए। कमरे का दरवाजा बंद था। वह दादा-दादी को देखने चाचा बंसी के घर गया। दोनों वहां भी नहीं मिले। वह चाचा के साथ दोबारा घर आया और कमरे का दरवाजा खोला। कमरे के अंदर फर्श पर दोनों के शव पड़े थे। हाथ-पैर बंधे और मुंह पर कपड़ा बंधा था। उन्होंने असंध थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिए।

सीसीटीवी में दिखाई दिए दो अज्ञात व्यक्ति, डेढ़ घंटे बाद वापस लौटे
डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि हत्या के बाद आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज जांची गई है। दंपती के मकान से थोड़ी दूरी पर एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे हैं। बाइक से आए दोनों युवक करीब पौने 12 बजे हरी सिंह के मकान के पास तक गए।

दूसरी ओर के सीसीटीवी फुटेज में वे युवक जाते हुए नहीं दिखे। डेढ़ घंटे बाद 1:15 बजे दोनों युवक बाइक से वापस जाते दिखे। अंदेशा जताया जा रहा है कि इन दोनों युवकों ने ही घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति की हत्या की। पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर भी जांच कर रही है। पारिवारिक लोगों व संबंधियों से भी पूछताछ जारी है।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई