परभाणी: महाराष्ट्र के परभाणी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों लोग कीर्तन से लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक की एक तेज रफ्तार कार से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद बाइक सड़क पर कई फीट दूर जा गिरी और कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।