माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन एंड एक्सपो कार्यक्रम में भाग लेने जोधपुर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बड़े सामुदायिक आयोजन देश को जोड़ते हैं, बांटते नहीं। हर समाज अपने कमजोर लोगों की जिम्मेदारी खुद उठाए तो आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है।

जोधपुर में आयोजित माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन एंड एक्सपो में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बड़े पैमाने पर होने वाले सामाजिक और सामुदायिक आयोजन देश को बांटते नहीं, बल्कि मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हर समुदाय अपने सबसे कमजोर वर्ग की जिम्मेदारी उठा ले, तो पूरे देश की सुरक्षा और प्रगति स्वतः सुनिश्चित हो जाएगी।
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि इसके चार प्रमुख लक्ष्य थे युवा पीढ़ी को 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता संघर्ष से अवगत कराना, 75 वर्षों की उपलब्धियों को सामने लाना, 140 करोड़ भारतीयों में राष्ट्रीय पहचान को मजबूत करनाऔर 2027 तक भारत को विश्व में अग्रणी बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को साकार करना। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने प्रतिज्ञा ली है कि 2047, यानी स्वतंत्रता की शताब्दी पर भारत हर क्षेत्र में विश्व में अग्रणी राष्ट्र बनकर उभरेगा।