Rajasthan News: जोधपुर में बोले अमित शाह- समाजों की एकजुटता राष्ट्रीय ताकत, देश को जोड़ते हैं ऐसे आयोजन

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन एंड एक्सपो कार्यक्रम में भाग लेने जोधपुर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बड़े सामुदायिक आयोजन देश को जोड़ते हैं, बांटते नहीं। हर समाज अपने कमजोर लोगों की जिम्मेदारी खुद उठाए तो आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है।

Union Home Minister Amit Shah Cancels Hyderabad Visit For Ganesh Immersion  Procession

जोधपुर में आयोजित माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन एंड एक्सपो में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बड़े पैमाने पर होने वाले सामाजिक और सामुदायिक आयोजन देश को बांटते नहीं, बल्कि मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हर समुदाय अपने सबसे कमजोर वर्ग की जिम्मेदारी उठा ले, तो पूरे देश की सुरक्षा और प्रगति स्वतः सुनिश्चित हो जाएगी।

गृहमंत्री ने माहेश्वरी समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस समाज ने हर क्षेत्र में ऐसे रत्न दिए हैं, जिन्होंने भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि उच्च पदों पर पहुंचने के बावजूद यह समुदाय अपनी जड़ों से जुड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद जब देश आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ा, तब माहेश्वरी समाज ने उद्योग, उत्पादन, तकनीक और संपत्ति निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई।

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि इसके चार प्रमुख लक्ष्य थे युवा पीढ़ी को 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता संघर्ष से अवगत कराना, 75 वर्षों की उपलब्धियों को सामने लाना, 140 करोड़ भारतीयों में राष्ट्रीय पहचान को मजबूत करनाऔर 2027 तक भारत को विश्व में अग्रणी बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को साकार करना। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने प्रतिज्ञा ली है कि 2047, यानी स्वतंत्रता की शताब्दी पर भारत हर क्षेत्र में विश्व में अग्रणी राष्ट्र बनकर उभरेगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई