शहर के भगवानगंज इलाके में लुटेरी दुल्हन शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल से जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति जब अपनी दुल्हन को लेने ससुराल पहुंचा तो वहां उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।

शहर के रामगंज थाना क्षेत्र से लुटेरी दुल्हन शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल से सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने न सिर्फ धोखाधड़ी की, बल्कि जेवरात और पैसे वापस मांगने पर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पैसों की डिमांड भी की। पीड़ित की शिकायत पर रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब उसने आरोपियों से जेवरात और शादी में दिए गए पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। साथ ही और पैसों की मांग भी की। इस पूरे घटनाक्रम से परेशान होकर उमेश कुमार ने रामगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर लुटेरी दुल्हन सपना सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रामगंज थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह किसी संगठित गिरोह का हिस्सा तो नहीं है, जो शादी के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहा हो।