Ajmer News: लुटेरी दुल्हन सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार, पीड़ित पति को दी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

शहर के भगवानगंज इलाके में लुटेरी दुल्हन शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल से जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति जब अपनी दुल्हन को लेने ससुराल पहुंचा तो वहां उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।

सुहागरात में 1 बजे खुली दूल्हे की नींद, देखा तो दुल्हन गायब, खोजने निकला  पूरा ससुराल तो... - Bijnor bride Fled Away On Her First Weeding Night love  affair lcltm - AajTak

शहर के रामगंज थाना क्षेत्र से लुटेरी दुल्हन शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल से सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने न सिर्फ धोखाधड़ी की, बल्कि जेवरात और पैसे वापस मांगने पर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पैसों की डिमांड भी की। पीड़ित की शिकायत पर रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रामगंज थाना पुलिस के अनुसार भगवानगंज निवासी उमेश कुमार की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पीड़ित ने बताया कि अगस्त 2025 में उसकी पहचान कुछ लोगों से हुई थी, जिन्होंने अपनी बेटी के लिए लड़का ढूंढने की बात कही। बाद में उन्हीं आरोपियों ने अपनी बेटी सपना का रिश्ता उमेश से करवाने का प्रस्ताव रखा। पीड़ित का आरोप है कि रिश्ता तय करने के एवज में आरोपियों ने उससे 1 लाख रुपये की मांग की। भरोसे में आकर उसने सहमति दे दी।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2025 में उसका विवाह सपना के साथ हुआ। शादी के दौरान उसने करीब 60 हजार रुपये आरोपियों को दिए थे। वहीं विवाह के बाद उसकी मां ने दुल्हन को सोने और चांदी के जेवरात भी दिए। शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा लेकिन कुछ समय बाद दुल्हन लगातार अपने पीहर हाथरस जाने की जिद करने लगी और कुछ दिनों बाद मौका देखकर समस्त जेवरात लेकर ससुराल से गायब हो गई। जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने दुल्हन का पीछा करते हुए हाथरस तक जाने की कोशिश की। पीड़ित का कहना है कि जब वे दुल्हन के मायके पहुंचे, तो वहां पहले से ही उसे कहीं और भगा दिया गया था।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब उसने आरोपियों से जेवरात और शादी में दिए गए पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। साथ ही और पैसों की मांग भी की। इस पूरे घटनाक्रम से परेशान होकर उमेश कुमार ने रामगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर लुटेरी दुल्हन सपना सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रामगंज थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह किसी संगठित गिरोह का हिस्सा तो नहीं है, जो शादी के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहा हो।

सबसे ज्यादा पड़ गई