नौकरी नहीं मिली तो अमिलिया के भाई बहन बन गए डॉक्टर, और खोल ली बिना डिग्री के फर्जी क्लीनिक जिले की कलेक्टर व CMHO कब करेंगे इन झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यवाही

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मैहर जिले में यूं तो कहे झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार पड़ी है मगर इन सबसे हटकर एक ऐसा मामला देखने को सामने आ रहा है। जहाँ नौकरी की तलाश मे भटकते हुए जब कुछ हाथ नहीं लगा तो सबसे आसान काम ढूढ़ कर क्लीनिक की दुकान खोल कर बैठ गए,
ग्राम अमिलिया थाना बदेरा थाना अंतर्गत उमेश पटेल जो की अपने आप को बिना पढ़ाई किये ही बात रोग का स्पेस्लिस्ट बता रहा है। इसके चौखट मे पहुचे भोली भाली जनता को दर्द का सबसे हैवी डोज दवाई दी जा रही है, लगातार 6माह का कोर्स बताकर लोगो को बात रोग से मुक्ति दिलाने की कसम खाता फिरता है। ईस दवाई के सेवन करने के बाद दूसरी दवाई का शरीर मे असर खत्म हो जाता है कारण ( हैवी डोज)

Fake doctor was treating at the medical store in front of AIIMS, caught |  एम्स के सामने मेडिकल स्टोर पर इलाज कर रहा था फर्जी डॉक्टर, पकड़ा गया -  Jodhpur News | Dainik Bhaskar

इस फर्जी व्यक्ति की एक और खासियत यह है की पर्दे के पीछे छुप कर एक गुप्त इंजेक्शन भरता है और मरीजों को लगाता है। कुछ मरीजों से मिली जानकारी के अनुसार यह इंजेक्शन भी काफी हैवी डोज का बताया जा रहा है जो हर 10 दिन में लगाने को बोलकर 10-10 दिन में मरीजों को बुलाकर मरीजों से पैसे येठने का काम किया जाता है। ऐसा ही इसका खेल 6 महीने तक लगातार चलता है। जिसके चलते एक मरीज से एक बार में 600 से 700 रुपए तक की लूट मचाता है जो की 6माह मे 35से 40हजार रु प्रति व्यक्ति से वसूलता है।

ईस काम मे यह अकेला नहीं है इसमें इसकी बहन भी बराबर का साथ देती नजर आती है। भाई बहन मिलकर लोगों को चूना लगाकर 30 लाख की स्कॉर्पियोN, ट्रेक्टर, बंगला तक का निर्माण कर लिया और जनता इन्हें भगवान समझकर ईनके हाथो लूटने को शहडोल अनूपपुर, उमरिया रीवा कटनी तक से पहुँचती है।
ईस मामले की शिकायत कलेक्टर एवं सीएमएचओ अधिकारी से कर दी गई है। जल्द ही इन भाई बहन के द्वारा चल रहा लूट खसोट और जनता को चुना लगाने वाले अवैध कार्य का भंडाफोड़ होगा
तब तक इस फर्जी डॉक्टर से सावधान रहे और इसके द्वारा दी गई दवाइयों की सत्यता किसी रजिस्टर्ड सर्टिफाइड डॉक्टर से करवाने के बाद ही इंजेक्शन व दवाइयो का सेवन करे

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई