पंजाब में 24 दिसंबर से स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां की गई थी। अब स्कूल 14 जनवरी को खुलेंगे।

पंजाब के सभी सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में 13 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब राज्य के सभी स्कूल 14 जनवरी से खुलेंगे। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी दी है।
पहले सभी स्कूल 8 जनवरी से खुलने थे लेकिन कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकार ने छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है। पंजाब में 24 दिसंबर से स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां की गई थी। पहले एक जनवरी को स्कूल खुलने थे लेकिन सर्दी के कारण सात जनवरी तक छुट्टी बढ़ाई गई। इसके बाद अब एक बार फिर एक हफ्ते तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है।