अमृतसर में सरपंच की दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है। मैरिज पैलेस में आप विधायक के करीबी सरपंच की गोली मारकर हत्या की गई। बदमाशों ने सिर पर पिस्तौल रखकर पीछे से गोली मारी। सरपंच झरमल सिंह वल्टोहा को गैंगस्टर प्रभदीप सिंह ने धमकी दी थी। 30 लाख की रंगदारी मांगी थी। पहले भी दो बार हमले हुए थे।
कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए तरनतारन के विधानसभा क्षेत्र खेमकरण से आम आदमी पार्टी के विधायक सरवण सिंह धुन्न के करीबी माने जाने वाले सरपंच झरमल सिंह वल्टोहा की रविवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात अमृतसर के एक मैरिज पैलेस में शादी समारोह के दौरान हुई जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झरमल सिंह वल्टोहा अमृतसर स्थित एक पैलेस में एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। समारोह के दौरान दो अज्ञात युवक अचानक अंदर दाखिल हुए और सीधे सरपंच को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगते ही वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर भागने में कामयाब रहे।
झरमल सिंह वल्टोहा आढ़त का कारोबार करते थे और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय थे। वे शिअद-भाजपा गठबंधन सरकार के समय दो बार सरपंच रह चुके थे और वर्ष 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। हत्या की खबर मिलते ही विधायक सरवण सिंह धुन्न ने घटना की कड़ी निंदा की और अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर से बातचीत कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।