पंजाब के पटियाला में श्मशानघाट से अस्थियां चोरी का मामला सामने आया है। श्मशान घाट में चिता की राख से खोपड़ी तक गायब थी। परिवार के लोग अस्थियां लेने पहुंचे थे तो उन्हें कई अस्थियां नहीं मिली।

पटियाला के राजपुरा रोड स्थित श्मशान घाट में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक परिवार अपने बुजुर्ग के फूल चुगने आया, लेकिन उन्हें वहां कईं अस्थियां गायब मिलीं। सूचना पाकर नगर निगम के मेयर कुंदन गोगिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की जांच करके मामले की तह तक जाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जो भी आरोपी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। वहीं पुलिस को भी शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उसके पिता का निधन हुआ था। उनका अंतिम संस्कार पटियाला के राजपुरा रोड स्थित इसी श्मशान घाट में किया गया था। रविवार को वह परिवार के सदस्यों के साथ पिता के फूल चुगने आया था, लेकिन यहां आकर देखा कि चिता की राख इकट्ठा की हुई थी और इसमें अस्थियां गायब थीं।
सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि उनके अलावा दो और लोगों को भी अपने परिजनों की चिता की राख से अस्थियां पूरी नहीं मिलीं। एक की तो खोपड़ी ही गायब है। इस संबंध में जब श्मशान घाट के स्टाफ से पूछताछ की गई, तो उन्होंने कुछ भी पता होने से इनकार कर दिया। काफी पूछताछ करने पर बताया कि रात 12 बजे के बाद तीन व्यक्ति आए थे और यह पिछले कईं दिनों से आ रहे हैं।
सुनील कुमार ने तंत्र-मंत्र के लिए अस्थियां ले जाने की आशंका जताई। श्मशान घाट के सीसीटीवी कैमरे खराब होने के भी आरोप लगाए। सूचना मिलने पर मेयर कुंदन गोगिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित सुनील कुमार व अन्य लोगों से बातचीत की। मेयर ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएंगे और इस घटना को अंजाम देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।