बाप ने बेटी को मार डाला: मोहाली में बीकॉम कर रही थी युवती, वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडलिस्ट थी चमनप्रीत कौर

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पंजाब में एक कलयुगी पिता ने अपनी नौजवान बेटी को मार दिया। पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी होशियार बेटी पर आरोपी पिता ने कस्सी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना मुक्तसर के लंबी हलके के गांव मिड्ढा की है।

Father killed his daughter she is gold medalist in weightlifting in Muktsar

मुक्तसर के लंबी हलके के गांव मिड्ढा में पिता ने अपनी 18 साल की बेटी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पिता ने बेटी पर कस्सी से हमला किया और उसकी मौत हो गई। हत्या को अंजाम देकर आरोपी पिता फरार हो गया। थाना कबरवाला पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक तौर पर परेशान है। मृतका बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी। आरोपी पिता उसे आगे पढ़ने से रोकता था। इसलिए उसने बेटी की जान ले ली। आरोपी की पहचान हरपाल सिंह के तौर पर हुई है और मृतका चमनप्रीत कौर थी।

जानकारी अनुसार आरोपी हरपाल सिंह किसान है। चमनप्रीत कौर मोहाली में बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी और पीजी में रहती थी। हरपाल सिंह पुराने ख्यालात का व्यक्ति था और वह इस बात से डरता था कि कहीं बेटी बाहर रहकर बिगड़ न जाए। चमनप्रीत कौर की माता बेटी को आगे और पढ़ाना चाहती थी। इस बात को लेकर घर में अकसर ही कलह-क्लेश रहता था।

ग्रामीणों के अनुसार चमनप्रीत कौर काफी समझदार और पढ़ाई में होशियार थी। रविवार को सुबह हरपाल सिंह ने चमनप्रीत कौर पर कस्सी से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। चमनप्रीत कौर पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि रखती थी। चमनप्रीत कौर वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडलिस्ट थी।

उधर, घटना के बाद डीएसपी लंबी हरबंस सिंह और थाना कबरवाला की प्रभारी हरप्रीत कौर ने मौके पर पहुंचकर चमनप्रीत कौर की माता के बयान पर पर्चा दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी हरप्रीत कौर ने बताया कि आरोपी को जल्दी ही काबू कर लिया जाएगा। प्राथमिक जांच के दौरान यह ही सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से परेशान है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई