AAP सरपंच हत्या मामला: मुख्यमंत्री मान ने दिखाई सख्ती, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए DGP को निर्देश

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

आप के सरपंच को अमृतसर में एक शादी समारोह में सरेआम दिनदहाड़े गोलियां मारी गई थीं। तरन तारन के विधानसभा हलका खेमकरण के आप विधायक सरवण सिंह धुन्न के करीबी सरपंच जर्मल सिंह वल्टोहा की हत्या के बाद विरोधी दल भी सरकार को घेर भी रहे हैं।

CM Bhagwant Mann talk to DGP Gaurav Yadav over phone regarding murder of AAP Sarpanch in Amritsar

पंजाब के अमृतसर में एक दिन पहले रविवार को दिनदहाड़े आम आदमी पार्टी (आप) के सरपंच की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। सरपंच जर्मल सिंह वल्टोहा की हत्या मामले को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सख्ती दिखाई है। सीएम मान ने डीजीपी गौरव यादव से फोन पर बात की है और पूरे मामले की अपडेट भी ली। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सरपंच की हत्या मामले में जो भी आरोपी हैं उनकी जल्द पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि आप के सरपंच को अमृतसर में एक शादी समारोह में सरेआम दिनदहाड़े गोलियां मारी गई थीं। तरन तारन के विधानसभा हलका खेमकरण के आप विधायक सरवण सिंह धुन्न के करीबी सरपंच जर्मल सिंह वल्टोहा की हत्या के बाद विरोधी पार्टियों के नेता सरकार को घेर भी रहे हैं। दरअसल, विदेश बैठे गैंगस्टर प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल द्वारा छह महीने से सरपंच वल्टोहा से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी। दो बार पहले भी उनपर हमला हो चुका था। रविवार को सरपंच जर्मल सिंह वल्टोहा शादी समारोह में शामिल होने के लिए अमृतसर के मेरी गोल्ड पैलेस में आए थे, यहां पैलेस में दाखिल होकर हमलावरों ने उनके सिर पर दो गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी थी।

 

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई