घरौंडा। गांव गढ़ी खजूर से बेहलोलपुर तक बनाई जा रही रिटेनिंग वॉल के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप है। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी में इस संबंध में शिकायत की है। विभाग का दावा है कि ठेकेदार को काम रोकने के लिए कहा गया। हालांकि मौके पर काम जारी है।
पीडब्ल्यूडी करीब 1.85 करोड़ रुपये की लागत से गढ़ी खजूर से बेहलोलपुर और फैज अलीपुर माजरा से चौरा खुर्द तक दो सड़कों का निर्माण करा रहा है। बेहलोलपुर वाली सड़क का कार्य कई महीनों से चल रहा है। जोहड़ और खान के समीप रिटेनिंग वॉल का निर्माण भी किया जा रहा है। दोनों ही कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने का आरोप लग रहा है।
पीडब्ल्यूडी के एसडीओ दिनेश कुमार ने बताया कि रिटेनिंग वॉल के निर्माण में शिकायतें आई हैं। मौके पर जाकर ठेकेदार को कार्य रोकने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद ठेकेदार ने काम बंद नहीं किया। विभाग की ओर से इस संबंध में दो बार पत्र भी लिखे जा चुके हैं और ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अगर कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया तो भुगतान नहीं किया जाएगा।