श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज में NSS शिविर के दौरान छात्रों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

आज दिनांक 02 जनवरी 2026 को श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज, मोथरोवाला, देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निरीक्षक यातायात ललित मोहन बोरा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे और उन्होंने श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज के छात्रों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सड़क सुरक्षा, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, ट्रैफिक सिग्नल का पालन, तेज गति से वाहन न चलाने और सुरक्षित यातायात व्यवहार के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। निरीक्षक ललित मोहन बोरा ने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और समाज में भी यातायात जागरूकता फैलाएं।

इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी श्री विपनेश कुकरेती सहित NSS के 50 कैडेट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई