पंजोखरा थाना पुलिस को दिए बयान में टुंडला गांव निवासी रणधीर सिंह ने बताया कि वह खेती बाड़ी करता है। 1 जनवरी की रात 10 बजकर 30 मिनट पर वह अपने घर पर था। तभी अमन सोनकर ने फोन पर कहा कि टुंडला के काडी नाम के एक युवक ने उनके लड़के का बैग उठा लिया है।

रंजिश के चलते कैंट के टुंडला गांव में भूप्पी राणा गैंग से जुड़े अमन सोनकर के बदमाशों द्वारा वीरवार रात 10 बजकर 30 मिनट पर घर पर हमला कर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक रणधीर ने आरोप है कि 4 बाइक व 3 एक्टिवा सवार दर्जनभर बदमाशों ने घर पर आकर झगड़े के बाद पिस्टल से उस पर फायर कर दिया। गनीमत यह रही कि वह बाल-बाल बच गया।
देखते ही देखते सत्यम ने हाथ में पकड़ी पिस्टल से गोली चला दी। गनीमत यह रही कि वह साइड में होकर बाल-बाल बच गया। तभी हमलावर मौके से भाग गए। मौके पर भाग रहे बदमाशों में से एक्टिवा सवार दो को रोकने का प्रयास किया तो वह एक्टिवा व बैग छोड़कर भागने में कामयाब हो गए।
अधिकारी के अनुसार
आपसी झगड़े के बाद आरोपी सत्यम ने गोली चलाई है। इस मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। -जय सिंह, थाना प्रभारी पंजोखरा अंबाला।