शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महिलाओं की तस्वीरों के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए हो रहे दुरुपयोग पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि AI टूल्स का इस्तेमाल कर महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ करना, फर्जी और आपत्तिजनक कंटेंट तैयार करना बेहद गंभीर और चिंताजनक है, जो महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा पर सीधा हमला है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि AI आधारित टूल्स पर तत्काल नियंत्रण लगाया जाए और इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त कानून और स्पष्ट दिशानिर्देश बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि डिजिटल तकनीक का विकास जरूरी है, लेकिन इसके नाम पर महिलाओं की निजता और सम्मान से समझौता नहीं किया जा सकता।
सांसद ने यह भी कहा कि मौजूदा कानून ऐसे मामलों में नाकाफी साबित हो रहे हैं और जरूरत है कि साइबर अपराध से निपटने के लिए मजबूत और प्रभावी व्यवस्था तैयार की जाए। उन्होंने केंद्र से अपील की कि वह इस गंभीर मुद्दे को प्राथमिकता दे और महिलाओं की ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए।