Karauli News: स्कूल बस पलटने से मची अफरा-तफरी, कई बच्चे घायल, तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसे की वजह

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

आज सवेरे क्यारदा बांध के पास निजी स्कूल बस पलटने के मामले में प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और लापरवाही को इसका कारण माना जा रहा है।

निजी स्कूल की बस पलटी, तीस बच्चे बाल-बाल बचे - School Bus Accident, Private School  Bus, Accident, Malerkotla, Sangrur - Amar Ujala Hindi News Live

महवा-हिण्डौन मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक निजी स्कूल की बस क्यारदा बांध के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस चालक, परिचालक सहित कई छात्र घायल हो गए। हादसे के समय बस में करीब 30 बच्चे सवार थे, जो स्कूल जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए बच्चों को बस से बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस की मदद से हिण्डौन के जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को उच्च केंद्रों पर रैफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे का मुआयना किया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। बस की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है।

स्कूल प्रबंधन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायल बच्चों के परिजनों से संपर्क कर आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया है।