शहर के बसंत विहार इलाके में कैफे संचालक और उसके साथियों ने एक परिवार के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि परिवार ने कैफे के बाहर खड़ी गाड़ियां हटाने और नाबालिगों को सिगरेट पीने से रोकने की बात कही थी, जिसके बाद झगड़ा शुरू हो गया।

जिले में एक कैफे संचालक और उसके साथियों द्वारा एक परिवार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होती दिख रही है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने कैफे के बाहर खड़ी गाड़ियां हटाने और नाबालिगों को सिगरेट पीने से रोकने की बात कही थी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। यह मामला दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के बसंत विहार इलाके का है।
पीड़ित परिवार ने फैजान अंसारी, संदीप और अन्य युवकों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कैफे देर रात तक खुला रहता है, जहां नाबालिग लड़के-लड़कियां धूम्रपान करते हैं और शोरगुल मचाते हैं। इससे आसपास रहने वाले परिवारों के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों ने पूर्व में भी पुलिस से कैफे बंद करवाने की मांग की थी लेकिन कार्रवाई न होने के कारण विवाद बढ़ता गया। फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। दादाबाड़ी थाना प्रभारी के अनुसार दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच जारी है।