Haryana: ट्रक की टक्कर से पलटी वॉल्वो बस, सात लोग हुए घायल; नेशनल हाईवे-44 पर हुआ हादसा

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

नेशनल हाईवे-44 पर ट्रक की टक्कर से एक बस पलट गई। इस हादसे में सात लोगों के घायल होने की जानकारी है।

7 injured in road accident at Kurukshetra

नेशनल हाईवे-44 पर ट्रक की टक्कर लगने से एक बस पलट गई, जिसमें सवार सात से आठ लोग घायल हो गए, जिनमें एक को गंभीर चोटें आई हैं। सड़क हादसा रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ। चंडीगढ़ डिपो की वॉल्वो बस दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जा रही थी, जिसमें 28 यात्री सवार थे। बस सवारी लेने के लिए नेशनल हाईवे के पिपली चौक पर रूकी थी कि तभी कुरुक्षेत्र की ओर से पिपली पहुंचे एक ट्रक ने बस को सीधी टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलट गई और सवारियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सवारियों को बस से बाहर निकाला। घायल सात से आठ सवारियों को एलएनजेपी नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी कर दी गई जबकि एक व्यक्ति को अधिक चोटें थी, जो एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन हुआ।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई