अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां पर जुर्माना लगाया है।

पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई में करते हुए उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। यह घटना श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल के दौरान घटी।
क्या है मामला?
श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की पारी के 19वें ओवर में फखर जमां की उन्हें आउट दिए जाने को लेकर फील्ड अंपायर्स के साथ बहस हो गई थी। आईसीसी ने उनकी इस हरकत के लिए उन्हें दोषी पाया और उन पर जुर्माना लगाया। इसके अलावा उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है।
फखर जमां ने स्वीकार की गलती
खेल की वैश्विक संस्था ने फखर जमां को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया। आईसीसी की तरफ से दिए गए बयान के मुताबिक, पाकिस्तान के बल्लेबाज ने अपनी गलती स्वीकार कर ली जिसकी वजह से किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।