लेडी साइको किलर: ‘पूनम पर था युवक का साया…’, सास के दावे पर दामाद ने कही ये बात; तंत्र-मंत्र की कहानी का सच?

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

साइको किलर पूनम की तंत्र-मंत्र की कहानी से नया मोड़ आ गया है। पूनम की मां ने कहा कि उस पर मृत युवक का साया था। ससुराल वाले पूनम को तांत्रिक के पास ले गए थे। इस दावे पर पति ने पूनम को तांत्रिक के पास ले जाने की बात से इन्कार कर दिया।

लेडी साइको किलर:'पूनम पर था युवक का साया...', सास के दावे पर दामाद ने कही  ये बात; तंत्र-मंत्र की कहानी का सच? - Lady Psycho Killer Case In Panipat  Mother-in-law Claim, Son-in ...

हरियाणा में चार बच्चों की हत्या करने वाली पूनम को लेकर जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त मृत विधि के दादा पाल सिंह ने कहा, पूनम बहुत चालाक है। चार हत्याओं के बाद भी उसके माथे पर शिकन तक नहीं दिखी। उसने सिर्फ इतना कहा, मेरे से कुछ गलती हो गई है। उसने चार मासूमों को पानी में डुबोकर मारा। हर हत्या के बाद उसने इसे हादसा दिखाने की कोशिश की। परिवार कभी शक भी नहीं कर पाया कि यह काम घर की ही एक महिला कर रही है। विधि के दादा पाल सिंह ने कहा, उन्हें नहीं लगता कि बच्चों की हत्याओं में तांत्रिक का कोई लेना-देना होगा। पुलिस जांच में भी कोई तांत्रिक कनेक्शन सामने नहीं आया है।
Lady Psycho Killer Case in Panipat Mother-in-law claim, son-in-laws response and truth behind tantrik angle
उधर, पूनम की तंत्र-मंत्र की कहानी से नया मोड़ आ गया है। पूनम का मां और उसके पति ने अपनी-अपनी बातें रखी हैं। पूनम के साइको किलर होने का पता चलने पर उसकी मां सुनीता सदमे में है। आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। कई बार तबीयत बिगड़ चुकी। बेहोश भी हो चुकी हैं। उनका कहना है कि सपने में भी नहीं सोचा था कि बेटी के नाम के साथ इतना बड़ा अपराध जुड़ेगा।
Lady Psycho Killer Case in Panipat Mother-in-law claim, son-in-laws response and truth behind tantrik angle
पहले सामान्य थी पूनम
शादी से पहले वह बिल्कुल सामान्य थी लेकिन शादी के बाद एकदम से बदल गई। वह खुद पर पड़ोस के मर चुके युवक का साया बताती थी। ससुराल वाले उसे एक तांत्रिक के पास भी ले गए थे लेकिन उसके व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया।
पढ़ाई में तेज थी पूनम
पानीपत के सिवाह गांव में पूमन का मायका है। सुनीता ने बताया कि पूनम पढ़ाई में तेज थी। उसने गांव के देवीलाल कन्या कालेज से बीए किया था। इसके बाद करनाल के राजकीय कालेज से राजनीति शास्त्र में एमए किया। वह शिक्षक बनना चाहती थी।
Lady Psycho Killer Case in Panipat Mother-in-law claim, son-in-laws response and truth behind tantrik angle
इसके लिए उसने समालखा के मनाना गांव के देवीलाल कालेज से बीएड की पढ़ाई की। वह बीएड में प्रथम श्रेणी में पास हुई थी। सुनीता ने बताया कि उनके तीन बच्चों में पूनम सबसे बड़ी है। उससे छोटे उसके दो भाई हैं।
Lady Psycho Killer Case in Panipat Mother-in-law claim, son-in-laws response and truth behind tantrik angle
परिजन बोले-जैसा किया वैसा ही भुगतेगी… 
पुलिस के खुलासे के बाद परिजनों का कहना है कि कानून के सामने पूनम ने खुद ही चार बच्चों की हत्या करना स्वीकार किया है। उसने यदि ऐसा किया है तो कानून उसे सजा दे। उसने जैसा किया वैसा ही भुगतेगी। परिवार वाले उसके साथ नहीं हैं।
Lady Psycho Killer Case in Panipat Mother-in-law claim, son-in-laws response and truth behind tantrik angle
खुद पर बताती थी मर चुके युवक का साया
मां ने कहा कि उन्होंने 2019 में बेटी की शादी भावड़ गांव निवासी नवीन के साथ की थी। कुछ दिन तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में स्थिति बदलती चली गई। पूनम ने कई बार आत्महत्या करने का भी प्रयास किया।
इस कारण ससुराल वाले उसे लेकर कैराना के एक तांत्रिक के पास गए थे। उनका कहना है कि ससुराल के पड़ोस में किसी युवक की मौत हुई थी। पूनम कहती थी कि उस युवक का साया उस पर आ गया। इसी वजह से हरकतें करती है।
Lady Psycho Killer Case in Panipat Mother-in-law claim, son-in-laws response and truth behind tantrik angle
आज मेरी बेटी जिंदा होती: संदीप
उधर, पूनम के चार बच्चों की हत्या का आरोप स्वीकार करने के बाद से भावड़ गांव में उसके ससुराल में सभी लोग उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलने की बात कह रहे हैं। ससुराल वाले इसके लिए पूनम के मायके वालों को भी दोषी ठहरा रहे हैं। विधि के पिता संदीप का कहना है कि यदि जिया की मौत के समय ही पुलिस को शिकायत दी जाती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती।
Lady Psycho Killer Case in Panipat Mother-in-law claim, son-in-laws response and truth behind tantrik angle
विधि के पिता संदीप ने कहा कि उन्हें शक है कि पूनम इन वारदातों में अकेली नहीं थी। उसके मायकेवालों की भी इसमें भूमिका हो सकती है। पिछली तीनों मौतों के समय भी पूनम वहीं मौजूद थी। संदीप ने भावुक होकर कहा, एक मां पूनम है जिसने मासूम बच्चे को मार दिया और एक उनकी पत्नी राखी है जो अब पूनम के बच्चे को दूध पिला रही है।
Lady Psycho Killer Case in Panipat Mother-in-law claim, son-in-laws response and truth behind tantrik angle
जिया की मौत के समय ही हुआ था शक
सोनीपत के वेस्ट रामनगर निवासी मासूम विधि के पिता संदीप ने बताया कि जिस समय बेटी ही हत्या हुई तब बरात निकलने वाली थी। सभी गीत-संगीत में व्यस्त थे। पूनम ने मौके का फायदा उठाकर टब में पानी भरवाया और फिर अंदर रखने के बहाने मदद मांग विधि को कमरे में ले गई और बेटी को पानी में डुबोकर मार डाला। संदीप ने कहा कि उसे तो सिवाह गांव में जिया की मौत के समय भी शक हुआ लेकिन तब उसके पास कोई सबूत नहीं था।
Lady Psycho Killer Case in Panipat Mother-in-law claim, son-in-laws response and truth behind tantrik angle
हम कभी किसी तांत्रिक के पास नहीं गए : नवीन
पूनम के पति नवीन ने भी कहा, उनका किसी तांत्रिक से कोई लेना-देना नहीं था। पूनम के तांत्रिक से संपर्क की कोई जानकारी नहीं है। यह उसके मायके वाले ही बता सकते हैं। भांजी इशिका और बेटे शुभम की मौत के बाद वह उसे यूपी में लेकर गए थे। वहां पर पूनम ने कहा था कि उसके अंदर पड़ोस के मृत युवक की आत्मा है जो उससे यह करवा रही है।
Lady Psycho Killer Case in Panipat Mother-in-law claim, son-in-laws response and truth behind tantrik angle
पूनम कभी नहीं लगी मानसिक रोगी : नवीन
पूनम के पति नवीन ने कहा, 12 जनवरी 2023 को जब पौने तीन साल के बेटे शुभम और 9 साल की भांजी इशिका की मौत हुई तो किसी को पूनम पर शक ही नहीं हुआ। जबसे पता चला है कि पूनम ने ही बच्चों को मारा तब से मेरी दुनिया ही उजड़ गई है। बेटे शुभम, भांजी इशिका व भतीजी विधि को जिस तरह पानी में तड़पाकर मारा गया है उसी तरह पूनम को भी सजा मिलनी चाहिए।
Lady Psycho Killer Case in Panipat Mother-in-law claim, son-in-laws response and truth behind tantrik angle
नवीन ने बताया कि साल 2019 में पूनम से उसकी शादी हुई थी। पूनम कभी उसे मानसिक रोगी नहीं लगी। हालांकि, वह पहले बेटे की मौत के बाद अक्सर रूठकर मायके चली जाती थी। तब उसने कल्पना तक नहीं की थी कि वह इस हद तक जा सकती है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई