Aaj Ka Rashifal 04 Dec: तुला, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के पूरे होंगे अधूरे काम, पढ़ें 4 दिसंबर का राशिफल

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

04 December Ka Rashifal: आचार्य मानस शर्मा से जानिए चंद्र राशि पर आधारित मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए 04 दिसंबर 2025 का राशिफल।

Aaj Ka Kumbh Rashifal 04 December 2025: पूर्णिमा के दिन करें ये 1 जरूरी काम,  आपके पुराने रिश्ते होंगे मजबूत, पढ़ें कैसा रहेगा दिन | aaj ka kumbh  rashifal 04 december 2025

Aaj Ka Rashifal 4 December 2025: आज गुरुवार, 4 दिसंबर है। आज के दिन चंद्रमा का गोचर रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि में होगा। आज के दिन चंद्रमा के साथ शुक्र का द्दष्टि संबंध रहेगा, जिससे चंद्रमा और शुक्र के बीच समसप्तक योग और कलानिधि योग का संयोग बनेगा। ऐसे में आज के दिन कुछ राशि वालों को जबरदस्त लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं आज का राशिफल।

राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।

मेष (Aries)
स्वभाव: उत्साही
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: हरा

आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में बढ़िया रहने वाला है। आपकी मेहनत रंग लाएगी। तरक्की के मार्ग खुलेंगे। विद्यार्थियों की नया कोर्स करने की इच्छा जागृत होगी। आपकी किसी बात से आज परिवार में सदस्य नाराज हो सकते हैं। आप अपने बिजनेस को लेकर पार्टनरशिप कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेगी, तो उसके लिए आपको अपने पिताजी से बातचीत करके जाना बेहतर रहेगा। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा और आप जीवनसाथी के लिए कोई गिफ्ट लेकर आ सकते हैं।

वृषभ (Taurus)
स्वभाव:  धैर्यवान
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: लाल

आज आपको कोई निर्णय थोड़ा सोच समझकर लेना होगा। कामकाज के सिलसिले में आप कभी बाहर जा सकते हैं। बिजनेस में यदि कुछ उतार-चढ़ाव लगे हुए थे, तो आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि फिर भी आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आप अपने भविष्य को लेकर कोई प्लानिंग करेंगे। भाई- बहनों से आपकी खूब पटेगी और आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है।

मिथुन (Gemini)
स्वभाव:  जिज्ञासु
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: गुलाबी

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपकी कामों में काफी रुचि रहेगी और प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के प्रति समर्पित नजर आएंगे। आपके पास काम अधिक रहने से आपको थकान का अनुभव होगा। आप परिवार में सदस्यों से पारिवारिक बिजनेस को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आज आपकी किसी बात को लकर कहासुनी होने की संभावना है। आपको अपने किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है।

कर्क (Cancer)
स्वभाव:  भावुक
राशि स्वामी: चंद्र
शुभ रंग: नीला

आज का दिन आपके लिए किसी वाद-विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आप किसी से उधार का लेनदेन ना करें। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपके रहन-सहन के स्तर में सुधार आएगा। आपने यदि किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी की थी, तो वह आपके लिए अच्छे रहेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको किसी काम को पूरा करने में यदि समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने भाइयों से सलाह ले सकते हैं।

सिंह राशि (Leo)
स्वभाव:  आत्मविश्वासी
राशि स्वामी: सूर्य
शुभ रंग: सफेद

आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। आपके जीवनसाथी पर आशीर्वाद भी भरपूर रहेगा। आपको किसी से मांग कर वाहन चलाने से बचना होगा, लेकिन दोस्तों के साथ आप कुछ समय व्यतीत करेंगे। आपको अपने काम को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड नहीं रहना है। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपको समस्या दे सकता है। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी।

कन्या (Virgo)
स्वभाव:  मेहनती
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: गोल्डन

आज का दिन आपके लिए अधूरे कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपकी मेहनत भी भरपूर रहेगी। आपको काम को लेकर कहीं यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। पार्टनरशिप में आप कोई काम थोड़ा सोच समझकर करें और छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई-झगड़े में ना पड़ें। आपके बॉस को आपके दिए गए सुझाव पसंद आएंगे। आपके प्रमोशन की बात भी कर सकते हैं। आप शेयर मार्केट में भी इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग करेंगे।

तुला (Libra)
स्वभाव:  संतुलित
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: आसमानी

आज का दिन आपके लिए किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए रहेगा। आपके मन में नई-नई चीजों को लेकर आकर्षण रहेगा। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपकी भगवान की भक्ति में काफी रुचि रहेगी। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है, लेकिन सेहत आपकी कमजोर रहेगी। आपको अपने पिताजी की बातों को इग्नोर करने से बचना होगा, नहीं तो वह नाराज हो सकते हैं।

वृश्चिक (Scorpio)
स्वभाव:  रहस्यमय
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: बैंगनी

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी सेहत में लापरवाही आपकी समस्याओं को बढ़ाएगी। यदि आपको कामों में कुछ अड़चनें आ रही थी, तो वह भी समस्या दे सकती हैं। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह वापस मिल सकते हैं। आज आप अपने कामों को लेकर किसी अजनबी से सलाह मशवरा न करें। परिवार में किसी मेहमान का आगमन हो सकता है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा।

धनु (Sagittarius)
स्वभाव:  दयालु
राशि स्वामी: गुरु
शुभ रंग: ग्रे

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको काम को लेकर यात्राएं लगी रहेंगी। किसी धार्मिक आयोजन में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपको अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होंगी। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी होने की संभावना है। विद्यार्थियों पढ़ाई-लिखाई को लेकर कुछ लापरवाही कर सकते हैं।

मकर (Capricorn)
स्वभाव:  अनुशासित
राशि स्वामी:  शनि
शुभ रंग: हरा

आज का दिन आपके लिए सावधानी से काम करने के लिए रहेगा। आपको धैर्य और संयम बनाए रखने की आवश्यकता है। आप अपनी जरूरत के खर्चों पर पूरा ध्यान देंगे। आप मौज-मस्ती के मूड में लगे रहेंगे। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपसी लड़ाई झगड़े भी दूर होंगे। परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर टेंशन बनी रहेगी। आप अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलें।

कुंभ ( Aquarius)
स्वभाव:  मानवतावादी
राशि स्वामी: शनि
शुभ रंग: नीला

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने की शुरुआत कर सकते हैं। किसी विपरीत परिस्थिति में आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी धन को लेकर खटपट हो सकती है। सिंगल लोगों के जीवन में उनके साथी की मुलाकात होगी।

मीन (Pisces)
स्वभाव: संवेदनशील
राशि स्वामी: बृहस्पति
शुभ रंग: आसमानी

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आर्थिक स्थिति को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे, जिसमें आपको सफलता मिलेगी। आपको अपने सहयोगियों की भावनाओं का सम्मान करना होगा, इसलिए किसी से कोई ऐसी बात ना बोले, जो कि उन्हें बुरे लगे और आप समय का सदुपयोग करें, क्योंकि लापरवाही के कारण आपकी समस्याएं बढ़ेगी। आपको किसी नए काम में थोड़ा सोच समझकर हाथ बढ़ाना होगा। आपको किसी पुरानी गलती को लेकर पछतावा होगा।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई