‘एक फिल्म क्या फ्लॉप हुई? सब पीछे पड़ गए…’, आमिर ने की वीर दास की पिटाई; अनाउंस की अगली फिल्म ‘हैप्पी पटेल’

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Aamir Khan Productions Spy Movie Happy Patel Khatarnak Jasoos announced starrer Mona Singh and Vir Das

 

आमिर खान प्रोडक्शंस की अगली फिल्म का एलान हो गया है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट इस बार एक जासूसी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’। एक मजेदार अनाउंसमेंट वीडियो के साथ फिल्म का एलान किया गया है। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी वीर दास के कंधों पर है। इसमें वे लीड रोल भी अदा करेंगे। उनके साथ मोना सिंह नजर आएंगी।

 

Aamir Khan Productions Spy Movie Happy Patel Khatarnak Jasoos announced starrer Mona Singh and Vir Das

 

आमिर खान ने एडवांस में दिया फैंस को न्यू ईयर गिफ्ट
आमिर खान ने अपने फैंस को न्यू ईयर का गिफ्ट एडवांस में दे दिया है। दरअसल, उनकी यह फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली है। आमिर खान प्रोडक्शंस के इंस्टाग्राम अकाउंट से अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘क्या बनाया’ से ‘क्या बनाया’ तक कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और कुछ जासूसी चीजों के वाइल्ड राइड के लिए तैयार हो जाइए। ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’। फिल्म की रिलीज डेट का एलान भी कर दिया गया है। यह फिल्म 16 जनवरी, 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मजेदार है अनाउंसमेंट वीडियो
इस फिल्म के जरिए वीर दास निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल जितना मजेदार है, उतना ही मजेदार इसका अनाउंसमेंट वीडियो है। इसमें वीर दास और आमिर खान नजर आ रहे हैं। वीडियो में आमिर खान, वीर दास से पूछते दिखे हैं कि आखिर वो फिल्म में एक्शन, रोमांस और यहां तक कि आइटम नंबर को किस अंदाज में दिखाने वाले हैं? आमिर को लगातार यह चिंता सताती दिखती है कि दर्शक इस सब पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे, जबकि उसी समय वीडियो में दूसरे लोग फिल्म की जमकर तारीफ करते नजर आते हैं। उनकी बातचीत का यह मजेदार कंट्रास्ट पूरे अनाउंसमेंट वीडियो को मजेदार बना देता है।

 

Aamir Khan Productions Spy Movie Happy Patel Khatarnak Jasoos announced starrer Mona Singh and Vir Das

 

वीर दास ने उड़ाया ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने का मजाक!
आमिर खान वीडियो में वीर दास से फिल्म को लेकर बात करते हैं। वीर दास जो भी बातें बताते हैं आमिर उन पर संदेह जताते जाते हैं और फिल्म फ्लॉप होने का डर उन्हें सताता है। इस पर वीर दास कहते हैं, ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी तो फ्लॉप हुई थी, जिस पर आमिर नाराज होकर वीर दास की पिटाई करने लगते हैं। मगर, थोड़ी ही देर में फिल्म की स्क्रीनिंग से लौटे दर्शक इसकी जमकर तारीफ करते हैं। इसके बाद आमिर खान खुद क्रेडिट लेते हुए वीर दास को गले लगा लेते हैं। वीडियो में यह हिंट भी मिला है कि वीर दास का फिल्म में आइटम नंबर भी है। मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास अपनी कॉमेडी के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। वे गो गोवा गॉन, बदमाश कंपनी और दिल्ली बेली जैसी फिल्मों में काम भी कर चुके हैं। दिल्ली बेली के बाद आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ वीर दास दूसरी बार काम कर रहे हैं।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA