HPBOSE: अपार आईडी के बिना 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं दे पाएंगे विद्यार्थी

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपार आईडी को अनिवार्य कर दिया है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपार आईडी को अनिवार्य कर दिया है। दोनों कक्षाओं के छात्र-छात्राएं, जिनके पास अपार आईडी नहीं होगी, उन्हें आगामी परीक्षाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आवेदन के साथ अपार आईडी को भरना अनिवार्य कर दिया है। संबंधित स्कूलों को भी विद्यार्थियों की अपार आईडी के साथ उनके आवेदन पत्र भरने को कहा गया है। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च 2026 में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन करेगा। इसके लिए 10वीं और 12वीं कक्षाओं के आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं।

शिक्षा बोर्ड ने इन बोर्ड परीक्षाओं के लिए भरे जाने वाले इन आवेदन पत्रों के साथ विद्यार्थियों की अपार आईडी को भरना भी अनिवार्य किया है। बिना अपार आईडी के आए आवेदनों को शिक्षा बोर्ड रद्द भी कर सकता है। हालांकि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों को छूट देने की बात कही है, जिनके आधार कार्ड अपडेट न होने के कारण अपार आईडी बनाने में दिक्कत आ रही है, जबकि अन्य सभी विद्यार्थियों के लिए अपार आईडी को भरना अनिवार्य किया गया है। उल्लेखनीय है कि ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत शुरू की गई वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी पहल का हिस्सा है। इसके तहत प्रत्येक विद्यार्थी को एक यूनिक नंबर जारी किया गया है। यह आईडी सरकारी और हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के सभी विद्यार्थियों के लिए बनाई गई है।

नई शिक्षा नीति के तहत सभी विद्यार्थियों के लिए अपार आईडी लागू की गई है। अपार आईडी सभी शैक्षणिक गतिविधियों में अनिवार्य की गई है। वहीं अब 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के आवेदन पत्र भरते समय विद्यार्थियों को अपनी अपार आईडी भी भरनी होगी। प्रदेश के स्कूलों के मुखियाओं को भी आवेदन पत्र अपार आईडी के साथ भरने को कहा है।

सबसे ज्यादा पड़ गई