Lucknow: ट्रक से टकराकर पलटा ई रिक्शा, मामा-भांजे की मौत, तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

काकोरी थाना क्षेत्र के मोहान रोड पर स्थित इब्राहिमगंज के पास रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सामने से आ रहे ट्रक से तेज रफ्तार में दौड़ रहा ई-रिक्शा आमने-सामने भिड़ गया, जिससे रिक्शा पलट गया और उसमें बैठे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस दुर्घटना में रिक्शा चालक सनी राठौर (28) और उनका छह वर्षीय भांजा वासू अपनी जान गंवा बैठे। वासू की मां और उसकी दोनों बहनें गंभीर रूप से जख्मी हैं।High-speed e-rickshaw overturns, driver dies | लखनऊ में तेज रफ्तार ई-रिक्शा  पलटा, चालक की मौत: 2 अन्य घायल, शहीद पथ सर्विस लेन पर हादसा - Mohanlalganj  News | Dainik Bhaskar

काकोरी इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर के अनुसार, दुबग्गा जमालनगर की रहने वाली गुड़िया राठौर (40) शनिवार को परिजनों के साथ उन्नाव के नेवलगंज महराजपुर में एक शादी में शामिल हुई थीं। रविवार को घर लौटते समय वह मलिहाबाद के केवलहार निवासी अपने बुआ के बेटे सनी राठौर के ई-रिक्शा में सवार थीं। लगभग दोपहर तीन बजे, इब्राहिमगंज रानीखेड़ा के पास सामने से आया ट्रक तेज रफ्तार रिक्शे से टकरा गया, जिससे वाहन सड़क पर उलट गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि गुड़िया, उनकी बेटियां जाह्नवी (12), मानवी (10), बेटा वासू, और चालक सनी रिक्शा के नीचे फंस गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को निकालकर लोकबंधु अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान वासू की मौत हो गई, जबकि सनी को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां उसने भी अंतिम सांस ली। पुलिस ने ट्रक को कब्ज़े में लेकर उसके चालक मनवीर सिंह (निवासी संभल) को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि यह चर्चा है कि सनी शराब के नशे में था, लेकिन पुलिस ने इसे अभी तक प्रमाणित नहीं किया है।

परिवारों पर टूटा दुख का पहाड़

सनी और मासूम वासू की मौत की सूचना के बाद दोनों परिवारों में मातम छा गया। वासू के पिता दीपू किसान हैं। वहीं, सनी के परिवार की स्थिति भी बेहद साधारण है—पिता सुरेश चाट विक्रेता, मां माया देवी, दो भाई और पांच बहनें इस हादसे से स्तब्ध हैं।

रफ्तार ने छीनी दो जिंदगियां

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना के वक्त ई-रिक्शा तेज गति में था। परिजनों के अनुसार सनी ने हाल ही में नया ई-रिक्शा खरीदा था, लेकिन तेज रफ्तार ने उसकी और उसके भांजे की जान ले ली।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई