औद्योगिक थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा स्थित मालवा नगर में रविवार–सोमवार की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। इलाके में अकेले रह रही करीब 68 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका सरला धनेटवाल की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। उनका शव बाथरूम में बेहद खून से लथपथ हालत में मिला। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।![]()
सरला धनेटवाल छह साल पहले ग्राम धराड़ के सरकारी स्कूल से रिटायर हुई थीं और पति के देहांत के बाद मीराकुटी क्षेत्र में अकेली रहती थीं। बताया गया कि सोमवार सुबह उन्हें परिजनों के साथ उज्जैन में एक शादी समारोह में शामिल होने जाना था। जब सुबह उनके भतीजे विनित (निवासी इंद्रानगर) ने उन्हें कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
वह करीब 8:15 बजे घर पहुंचे तो दरवाजा खुला मिला। आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने तत्काल अपने अंकल राजेंद्र जायसवाल को सूचना दी।
राजेंद्र व स्थानीय लोगों के साथ जब वे घर के अंदर पहुंचे, तो पिछले हिस्से के बाथरूम में सरला का शव कमोड के पास खून से सराबोर हालत में पड़ा मिला। उनके गले पर गहरा घाव दिखाई दिया।
घर से जेवर भी गायब थे, जिससे माना जा रहा है कि हत्यारे लूटपाट के इरादे से अंदर घुसे और विरोध करने पर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एसपी अमित कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम (एसआईटी) गठित कर दी है। फिलहाल हत्यारे कौन हैं, यह साफ नहीं हो सका है और जांच जारी है।