Ratlam News: सेवानिवृत्त शिक्षिका की गला रेत कर हत्या, घर के बाथरूम में मिला शव, लूट की आशंका

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

औद्योगिक थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा स्थित मालवा नगर में रविवार–सोमवार की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। इलाके में अकेले रह रही करीब 68 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका सरला धनेटवाल की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। उनका शव बाथरूम में बेहद खून से लथपथ हालत में मिला। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।घर में घुसे और रिटायर्ड शिक्षिका को गला दबाकर मार डाला, कानपुर में खौफनाक  कांड से मचा हड़कंप - kanpur news retired teacher strangled to death in  broad daylight lakhs of rupees

सरला धनेटवाल छह साल पहले ग्राम धराड़ के सरकारी स्कूल से रिटायर हुई थीं और पति के देहांत के बाद मीराकुटी क्षेत्र में अकेली रहती थीं। बताया गया कि सोमवार सुबह उन्हें परिजनों के साथ उज्जैन में एक शादी समारोह में शामिल होने जाना था। जब सुबह उनके भतीजे विनित (निवासी इंद्रानगर) ने उन्हें कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
वह करीब 8:15 बजे घर पहुंचे तो दरवाजा खुला मिला। आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने तत्काल अपने अंकल राजेंद्र जायसवाल को सूचना दी।

राजेंद्र व स्थानीय लोगों के साथ जब वे घर के अंदर पहुंचे, तो पिछले हिस्से के बाथरूम में सरला का शव कमोड के पास खून से सराबोर हालत में पड़ा मिला। उनके गले पर गहरा घाव दिखाई दिया।
घर से जेवर भी गायब थे, जिससे माना जा रहा है कि हत्यारे लूटपाट के इरादे से अंदर घुसे और विरोध करने पर हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एसपी अमित कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम (एसआईटी) गठित कर दी है। फिलहाल हत्यारे कौन हैं, यह साफ नहीं हो सका है और जांच जारी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई