Delhi Pollution Protest: पुलिस पर मिर्ची स्प्रे छिड़कने के मामले पर एक्शन, दो FIR दर्ज और अब तक 22 गिरफ्तार|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

India Gate Pollution Protest: इंडिया गेट पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामे की घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो थानों में FIR दर्ज की है और कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Delhi Pollution Protest FIR filed against 15 in India Gate pepper spray case

विस्तार

दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रदूषण पर प्रदर्शन में हुए हंगामे पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली पुलिस ने दो थानों में एफआईआर दर्ज की है और 22 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। कर्तव्यपथ थाने में छह मेल प्रोटेस्टर्स को गिरफ्तार किया है तो वहीं दूसरी एफआईआर संसद मार्ग थाने में दर्ज की गई है। जिसमें 17 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कर्तव्यपथ थाने में दर्ज की गई एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत छह पुरुष प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर बीएनएस की धारा 74, 79, 105(2), 132, 221, 223, और 6(2) के तहत आरोप लगाए गए हैं। इन धाराओं में सार्वजनिक शांति भंग करने, सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने और अन्य संबंधित अपराधों का उल्लेख है।

संसद मार्ग थाने में दूसरी एफआईआर और गिरफ्तारियां
वहीं, एक अन्य एफआईआर संसद मार्ग थाने में दर्ज की गई है। इस एफआईआर के तहत 17 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर बीएनएस की धारा 223A, 132, 221, 121 A, 126 (2), और 3 (5) के तहत आरोप लगाए गए हैं। इन धाराओं में भी सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या अन्य गंभीर अपराधों का प्रावधान हो सकता है।

पटियाला हाउस कोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा
प्रदूषण को लेकर हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की संभावित पेशी से पहले दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

इंडिया गेट के पास वायु प्रदूषण पर प्रदर्शन
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के विरोध में इंडिया गेट के पास प्रदर्शन कर रहे 15 लोगों को रविवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। प्रदर्शनकारियों के ऊपर पुलिस टीम पर पेपर स्प्रे करने का आरोप है, जिसमें तीन से चार पुलिसकर्मी घायल हुए। सभी घायलों का इलाज राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 4.30 बजे कुछ प्रदर्शनकारी इंडिया गेट के सी-हेक्सागन क्षेत्र में एकत्र हुए। उनका प्राथमिक उद्देश्य वायु गुणवत्ता में लगातार हो रही गिरावट के प्रति अपना विरोध दर्ज कराना था। हालांकि, कुछ समय बाद प्रदर्शनकारियों ने नक्सली हिड़मा के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी।

मौजूद पुलिस टीम ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटने का निर्देश दिया, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया और नारेबाजी जारी रखी। इसके बाद, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। पुलिस का आरोप है कि इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया, जिससे अफरा-तफरी मच गई और पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प हुई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेपर स्प्रे के कारण तीन से चार पुलिसकर्मी घायल हुए, जिन्हें आंखों में जलन की शिकायत थी। उन्हें तत्काल पास के आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

एफआईआर दर्ज होने से पहले पुलिस की कार्रवाई
प्रदर्शन के कारण इंडिया गेट के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था में भी काफी बाधा उत्पन्न हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि हिरासत में लिए गए 15 प्रदर्शनकारियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हिंसक व्यवहार और पुलिस बल पर हमला करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज करने की बात कही है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी शिकायतों और विरोध प्रदर्शनों को शांतिपूर्ण और कानूनी तरीके से व्यक्त करें, ताकि सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा और व्यवस्था प्रभावित न हो। इस घटना के बाद इंडिया गेट क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई