शाहजहांपुर के सिंधौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। लखराम गांव के 60 वर्षीय लालाराम की बाइक ढकिया गांव के पास सड़क पर अचानक आए एक घोड़े से टकरा गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव को देखकर बिलख पड़े।![]()
दवा लाने गए थे, लौटते समय हो गया हादसा
मृतक के छोटे भाई सर्वेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम गांव के रहने वाले अजय अपनी पत्नी की दवा लेने शहर गए थे। लालाराम भी उनके साथ बाइक पर गए थे। लौटते समय ढकिया गांव के पास अंधेरे में एक घोड़ा अचानक सड़क पर आ गया और उनकी बाइक सीधी उससे टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि लालाराम गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी सांसें थम गईं।
परिवार का सहारा था लालाराम
सर्वेश ने बताया कि तीन भाईयों में लालाराम सबसे बड़े थे और खेतीबाड़ी करके पूरे परिवार का खर्च चलाते थे। वह स्वयं हरिद्वार में काम करते हैं और भाई की मौत की सूचना पुलिस व रिश्तेदारों ने फोन पर दी।
पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बिना हेलमेट चल रहे थे बाइक
इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि बाइक सवार लालाराम ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे चोटें और गंभीर हो गईं। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।