Bihar News: स्टेशन के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, पहचान के बाद परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप; 21 को था तिलक

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

दानापुर–पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के बनाही रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शनिवार को शव की पहचान रंजीत कुमार (30 वर्ष) के रूप में की, जो नारायणपुर थाना क्षेत्र के भालूनी गांव का निवासी था। पहचान होते ही घर में मातम छा गया, क्योंकि रंजीत का तिलक 21 नवंबर को होने वाला था और परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था।

Sensation Due To Finding The Dead Body Of A Youth Near Banahi Station - Bihar  News - Bihar News:स्टेशन के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, पहचान के बाद  परिजनों ने

परिवार के अनुसार, रंजीत 20 नवंबर की सुबह रोज की तरह शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन स्टेशन के पास लाश मिलने की खबर पहुँचते ही घर में कोहराम मच गया।

रंजीत की ज़िंदगी पहले ही एक दुखद मोड़ से गुजर चुकी थी। उसकी पहली शादी 2021 में हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी खुशबू कुमारी की बीमारी से मौत हो गई। परिवार का दावा है कि खुशबू की मौत के बाद रंजीत और उसके ससुराल वालों के बीच लगातार तनाव बना रहा।

परिजनों का गंभीर आरोप है कि रंजीत की मौत सामान्य नहीं है। उनका कहना है कि खुशबू के पिता श्रीनारायण, उनके बेटे और दामाद ने रंजीत को “योजनाबद्ध तरीके से” मौत के घाट उतारा है। परिवार के अनुसार, ससुराल पक्ष दूसरी शादी को लेकर रंजीत पर दबाव बना रहा था और धमकियाँ भी मिल रही थीं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। फिलहाल मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई