Barnala: भोले-भाले लोगों को फंसाकर बनाते थे आपत्तिजनक वीडियो, फिर मांगते थे पैसे; महिला समेत दो काबू

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

बरनाला पुलिस ने एक ऐसे संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों को झांसे में फंसाकर उनकी आपत्तिजनक स्थिति की वीडियो बनाता था और फिर उनसे मोटी रकम की फिरौती वसूलता था। यह कार्रवाई उस समय शुरू हुई जब मानसा निवासी संदीप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिता गुरजंट सिंह को कुछ लोगों ने बंदी बनाकर रखा है और उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पैसों की मांग की जा रही है।बरनाला में हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश:युवक को घर बुलाया, फर्जी वीडियो बनाने  की धमकी; पुलिस ने तीन को धरा - Honey Trap Gang Busted In Barnala: Young Man  Called Home ...

शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत ट्रैप लगाया। संदीप सिंह को 50,000 रुपये देकर नानकसर गुरुद्वारा साहिब के पास भेजा गया, जहां जैसे ही रकम देने की प्रक्रिया पूरी हुई, पुलिस ने मौके पर हरसिमरनप्रीत सिंह (निवासी बरनाला) और राजवीर कौर (निवासी संगरूर) को दबोच लिया। आरोपियों के पास से फिरौती के 50 हजार रुपये भी बरामद हुए।

पूछताछ में पता चला कि गुरजंट सिंह को खड्डी रोड पर एक मकान में बंदी बनाकर रखा गया था। पुलिस टीम ने तुरंत उस स्थान पर छापा मारकर गुरजंट सिंह को सुरक्षित मुक्त कराया और वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन भी कब्जे में लिए।

जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ—आरोपी हरसिमरनप्रीत सिंह की मां सुखविंदर कौर ने ही गुरजंट सिंह को बहाने से अपने किराए के घर में बुलाया था। वहां पहले से मौजूद भोलासिंह और हरसिमरनप्रीत सिंह ने उसे काबू कर लिया और उसके परिवार से पैसे ऐंठने की योजना बनाई।

पुलिस ने हरसिमरनप्रीत सिंह, भोलासिंह और राजवीर कौर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सुखविंदर कौर की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि पूरा मामला संगठित अपराध का हिस्सा लगता है और इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान भी की जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई