AUS vs ENG Live Score: ट्रेविस हेड का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया 160 रन के पार, जीत के लिए 40+ रन की जरूरत|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

Cricket Live Score, ENG vs AUS Ashes Test 2025: ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 में नाथन लियोन के रूप में एक स्पिनर रखा है। वहीं, इंग्लैंड ने कोई स्पिनर नहीं रखा है और टीम चार तेज गेंदबाज के साथ उतरी है। आज टेस्ट का दूसरा दिन है।

AUS vs ENG Ashes Test Live Score: Australia vs England 1st Test Day 2 Perth Match Scorecard Result Updates

विस्तार

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में जारी है। आज दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम की दूसरी पारी 164 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया पर उनकी कुल बढ़त 204 रन की हुई और कंगारुओं के सामने इंग्लिश टीम ने 205 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी है। कंगारुओं ने एक विकेट पर 160+ रन बना लिए हैं। टीम को पहला झटका जेक वेदराल्ड के रूप में लगा। वह 23 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड के साथ मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 40+ रन बनाने हैं। हेड आतिशी पारी खेल रहे हैं। उन्होंने महज 69 गेंद पर टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया। लाबुशेन के साथ वह 80+ रन की साझेदारी कर चुके हैं।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 33 ओवर के अंदर 172 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए सात विकेट झटके, जबकि डेब्यूटेंट डॉगेट को दो विकेट मिले। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 132 रन बनाए और इंग्लैंड को 40 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने पांच विकेट लिए, जबकि ब्राइडन कार्स को तीन और जोफ्रा आर्चर को दो विकेट मिले। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 164 रन बनाए और 40 रन को मिलाकर कुल बढ़त 204 रन की हुई।

AUS vs ENG Ashes Test Live Score: Australia vs England 1st Test Day 2 Perth Match Scorecard Result Updates
इंग्लैंड की दूसरी पारी
इंग्लैंड को पहला झटका जैक क्राउली के रूप में लगा और वह लगातार दूसरी पारी में खाता नहीं खोल सके। उन्हें स्टार्क ने पवेलियन भेजा। इसके बाद बेन डकेट और ओली पोप ने दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को स्कॉट बोलैंड ने तोड़ा। उन्होंने डकेट को स्मिथ के हाथों कैच कराया। डकेट 28 रन बना सके।

डकेट के आउट होते ही लगी विकेट की झड़ी
डकेट के आउट होते ही विकेट की झड़ी लग गई। ओली पोप 33 रन बनाकर बोलैंड का, जो रूट आठ रन बनाकर स्टार्क का और कप्तान बेन स्टोक्स दो रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने। हैरी ब्रूक खाता नहीं खोल सके और उन्हें बोलैंड ने पवेलियन भेजा। वहीं, जेमी स्मिथ के रूप में इंग्लैंड को सातवां झटका लगा। उन्हें ब्रैंडन डॉगेट ने कैच आउट कराया। जेमी 15 रन बना सके।

कार्स-एटकिंसन की 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी
इसके बाद ब्राइडन कार्स ने गस एटकिंसन के साथ आठवें विकेट के लिए 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। कार्स 20 रन बनाकर डॉगेट का शिकार बने, जबकि आर्चर पांच रन बनाकर डॉगेट का ही और एटकिंसन 37 रन बनाकर बोलैंड का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बोलैंड ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि स्टार्क और डॉगेट को तीन-तीन विकेट मिले।

AUS vs ENG Ashes Test Live Score: Australia vs England 1st Test Day 2 Perth Match Scorecard Result Updates
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। ऑस्ट्रेलिया ने वेदराल्ड के साथ ओपनिंग के लिए उस्मान ख्वाजा की जगह मार्नस लाबुशेन को भेजा था। डेब्यू कर रहे वेदराल्ड खाता खोले बिना आउट हुए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद आर्चर ने मार्नस लाबुशेन को बोल्ड किया। गेंद लाबुशेन के हाथ पर लगकर विकेट पर जा लगी। वह नौ रन बना सके।

स्मिथ और ख्वाजा नहीं चले
इसके बाद ब्राइडन कार्स ने स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा को आउट किया। स्मिथ 17 रन और ख्वाजा दो रन बना सके। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने ट्रेविस हेड को ब्राइडन कार्स के हाथों कैच कराया। हेड 21 रन बना सके। इसके बाद स्टोक्स ने कैमरून ग्रीन को विकेटकीपर जेमी के हाथों कैच कराया। वह 24 रन बना सके।

मिचेल स्टार्क भी 12 रन बनाकर स्टोक्स का शिकार बने। स्टोक्स को चौथी सफलता एलेक्स कैरी के रूप में मिली। कैरी 26 रन बनाकर आउट हुए। स्टोक्स ने पांचवीं सफलता स्कॉट बोलैंड के रूप में हासिल की। आखिरी विकेट लियोन के रूप में गिला। उन्हें कार्स ने डकेट के हाथों कैच कराया।

इंग्लैंड की पहली पारी
इंग्लैंड का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला हालांकि, गलत साबित हुआ है और टीम ने 40 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड को पहले ही ओवर में झटका लगा जब स्टार्क ने पहले ही ओवर में जैक क्राउली को आउट किया। क्राउली खाता नहीं खोल सके। इसके बाद स्टार्क ने बेन डकेट और जो रूट को भी पवेलियन भेजा। डकेट 20 गेंद में 21 रन बनाकर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए। वहीं, जो रूट खाता खोले बिना स्टार्क की गेंद पर स्लिप में लाबुशेन को कैच थमा बैठे।

ब्रूक का अर्धशतक
इसके बाद ब्रूक ने ओली पोप के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को कैमरून ग्रीन ने तोड़ा। उन्होंने पोप को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। पोप अर्धशतक से चूक गए और 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स को भी स्टार्क ने पवेलियन भेजा। स्टार्क ने स्टोक्स को क्लीन बोल्ड किया। वह छह रन बना सके। इसके बाद डेब्यूटेंट डॉगेट ने हैरी ब्रूक को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। ब्रूक 52 रन बना सके। इसके तुरंत बाद ने स्टार्क ने गस एटकिंसन को आउट किया। वह एक रन बना सके। स्टार्क की यह इस पारी में पांचवीं सफलता रही।

डॉगेट ने फिर ब्राइडन कार्स को लाबुशेन के हाथों कैच कराया। वह छह रन बना सके। इसके बाद आखिरी के दो बल्लेबाजों को स्टार्क ने चलता किया। जेमी स्मिथ 22 गेंद में 33 रन और मार्क वुड खाता खोले बिना आउट हुए। इस तरह स्टार्क की दमदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम बेबस नजर आई। स्टार्क-डॉगेट के अलावा एक विकेट कैमरून ग्रीन को मिला। इंग्लैंड की टीम साढ़े चार घंटे भी बैटिंग नहीं कर सकी।

AUS vs ENG Ashes Test Live Score: Australia vs England 1st Test Day 2 Perth Match Scorecard Result Updates
ऑस्ट्रेलिया के लिए दो खिलाड़ियों का डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। तेज गेंदबाज बेन डॉगेट और बल्लेबाज जेक वेदराल्ड को खेलने का मौका मिला है। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी में ये दोनों खेलने उतरे हैं। वेदराल्ड ख्वाजा के साथ ओपनिंग करेंगे और वह डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद ख्वाजा के छठे ओपनिंग साथी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 में नाथन लियोन के रूप में एक स्पिनर रखा है। वहीं, इंग्लैंड ने कोई स्पिनर नहीं रखा है और टीम चार तेज गेंदबाज के साथ उतरी है।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग-11: जेक वेदराल्ड (डेब्यू), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट (डेब्यू)।

इंग्लैंड प्लेइंग-11: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मार्क वुड।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई