Pauri News: 11 मकान मालिकों का किया चालान, 1.10 लाख वसूले

श्रीनगर। कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र में किरायेदार सत्यापन अभियान चलाते हुए उन मकान मालिकों पर सख्त कार्रवाई की, जिन्होंने अब तक अपने किरायेदारों का पुलिस रिकॉर्ड अपडेट नहीं कराया था। कोतवाली प्रभारी जयपाल नेगी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देश पर दो विशेष टीमों का गठन किया गया था, जिनके द्वारा अपर बाजार, हनुमान मंदिर क्षेत्र, टम्टा मोहल्ला, अलकनंदा विहार, एजेंसी मोहल्ला और गुरुद्वारा गली में अभियान संचालित किया गया।
कार्रवाई के दौरान कुल 135 किरायेदारों/मजदूरों का सत्यापन किया गया। जांच में यह सामने आया कि 11 मकान मालिकों ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था, जिस पर नियम उल्लंघन के अनुसार प्रत्येक पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए कुल 1.10 लाख रुपये के चालान जारी किए गए।
कोतवाली प्रभारी जयपाल सिंह नेगी ने थाना क्षेत्र के सभी मकान मालिकों से अपील की कि वे अपने किरायेदारों और घरेलू सहायकों का समय पर पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं, ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा समस्या से बचा जा सके।
