Sehore News: युवक ने घर पर फोन करके कहा- मैं मरने जा रहा हूं…, कुछ देर बाद पेड़ पर लटका मिला शव
इछावर के बिछोली रोड पर उस समय भय और सनसनी का माहौल बन गया, जब सुबह ग्रामीणों को नीम के पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की। पहचान होने पर पता चला कि मृतक युवक ओमप्रकाश सेन ने फांसी लगाने से पहले अपने भाई को फोन कर कहा था— “मैं जा रहा हूं… अब तुम सब संभाल लेना।” यह सुनकर परिवार पूरी तरह टूट गया था।![]()
ग्राम आर्या निवासी ओमप्रकाश कई सालों से इछावर में रहकर 108 एंबुलेंस में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के रूप में काम कर रहा था। उसके छोटे भाई ने बताया कि कॉल के तुरंत बाद जब उसने संपर्क करने की कोशिश की तो ओमप्रकाश का फोन स्विच ऑफ हो चुका था। परिजन इधर-उधर तलाश में जुटे ही थे कि कुछ समय बाद ग्रामीणों से मिली सूचना ने उन्हें पूरी तरह से बेसहारा कर दिया।
पुलिस के अनुसार घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या की वजहों का अभी स्पष्ट सुराग नहीं मिला है। थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है तथा परिवार और सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।
अचानक हुए इस दर्दनाक घटनाक्रम से क्षेत्र में गम का माहौल है और लोग यह समझ नहीं पा रहे कि हमेशा दूसरों की मदद करने वाला ओमप्रकाश इतनी बड़ी त्रासदी का शिकार कैसे बन गया।
