Ujjain News: खुद ही चल पड़ा सोयाबनी से लदा ट्रैकर, बाइक सवार दंपती को रौंदा, पति की मौत; पत्नी घायल

भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम कमठानी में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। घर के आंगन में खड़ा सोयाबीन से लदा ट्रैक्टर अचानक अपने आप चल पड़ा और सड़क की ओर निकल गया। उसी समय गुजर रहे बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े और ट्रैक्टर उन्हें घसीटते हुए खाई में जा गिरा।
गंभीर रूप से घायल दंपती को तुरंत ग्रामीणों की मदद से रतलाम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में बसंतीलाल मालवीय ने दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है और रतलाम में उसका इलाज जारी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार, किसान हिम्मत सिंह के आंगन में सोयाबीन से भरा ट्रैक्टर बिना चालक के खड़ा था। सुबह करीब 9 बजे अचानक ट्रैक्टर इंजन स्टार्ट होकर आगे बढ़ने लगा और सड़क पर आ गया। उसी दौरान गांव के ही निवासी बसंतीलाल मालवीय अपनी पत्नी के साथ बाइक पर घर से निकल रहे थे, तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे के बाद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और दंपती को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल रवाना किया। बसंतीलाल का शव पोस्टमार्टम के लिए रतलाम भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है कि आखिर बिना चालक के खड़े ट्रैक्टर का इंजन कैसे चालू हो गया।
