Burhanpur News: तीन ऑपरेशन सफल चौथे में चली गई महिला की जान, परिजनों का हंगामा; एनेस्थीसिया को बताया जिम्मेदार

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में हकीमी अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही और एनेस्थीसिया की अधिक मात्रा दिए जाने से महिला की जान गई। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मामला पूरी तरह मेडिकल जटिलता से जुड़ा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

जानकारी के अनुसार, मृतका का गर्भाशय (यूट्रस) से जुड़ा चौथा ऑपरेशन किया जाना था। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने एनेस्थीसिया का अत्यधिक डोज़ दे दिया, जिससे महिला को उल्टियां होने लगीं और कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़कर मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल परिसर में भारी तनाव की स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज माने और थाना प्रभारी अमित जादौन मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, अस्पताल संचालक रुबीना बोहरा ने कहा कि महिला का यूट्रस जन्मजात रूप से सेप्टिक था। पहले तीन ऑपरेशन सफल रहे थे, लेकिन चौथे ऑपरेशन के दौरान अचानक महिला कोलैप्स हो गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीम ने पूरी मेडिकल प्रक्रिया का पालन किया और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हुई।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि महिला की मौत लापरवाही से हुई या फिर वह जटिल मेडिकल स्थिति का परिणाम थी।
WhatsApp us