Bihar Election: विजय कुमार की MLC अजय कुमार से झड़प, डिप्टी CM बोले- तुम RJD के गुंडे दारू पीकर हंगामा करते हो


बिहार के लखीसराय में मतदान के बीच बड़ा हंगामा हुआ। उपमुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी पर आरजेडी समर्थकों ने पथराव और गोबर फेंका। इसके बाद नदियावां में आरजेडी एमएलसी अजय सिंह से उनकी तीखी बहस भी हुई। विजय सिन्हा ने अजय सिंह पर शराब पीने का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले।
कैसे बढ़ा विवाद
दरअसल, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और राजद प्रत्याशी अजय कुमार सिंह के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि विजय कुमार सिन्हा अजय कुमार सिंह से कहते हैं कि दारू पीकर हंगामा क्यों करते हो?” इस पर अजय कुमार सिंह भड़क उठते हैं और पलटकर कहते हैं तुम अपने आप को क्या समझते हो? इसके बाद डिप्टी सीएम कहते हैं कि अधिकारी को बुलाओ और इनकी गाड़ी की जांच करवाओ। इस पर अजय कुमार सिंह पलटवार करते हुए कहते हैं तुम्हारी जमानत जब्त हो गई है, 14 नवंबर को तुम्हारा नशा उतार दूंगा। विजय कुमार सिन्हा ने भी जवाबी हमला करते हुए कहा, ये सब राजद के गुंडे हैं, इनका काम ही गुंडई करना है।अजय कुमार सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा, ये इनकी हार की बौखलाहट है, ये चुनाव हार रहे हैं। विवाद उस वक्त और बढ़ गया जब विजय कुमार सिन्हा ने सवाल किया, दारू पीकर बूथ पर गुंडई करने क्यों गए थे? इस पर अजय कुमार सिंह ने फिर पलटवार किया तुम्हारे आदमी जो पैसे बांट रहे थे, उन्हें रोकने गया था।
सफाई में अजय कुमार सिंह क्या बोले
वाद विवाद के बाद जब अजय कुमार सिंह से उनकी प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि उनके लोगों ने हमारी गाड़ी रोक ली और गुंडागर्दी की। वह परेशान है, क्योंकि वह चुनाव हार गए हैं। विजय सिन्हा का चैप्टर अब बंद हो गया है। अजय कुमार सिंह ने कहा कि सच तो ये है कि उस पर हमला नहीं हुआ था। वह कई दिनों से यह ड्रामा करने की कोशिश कर रहे थे।
डिप्टी सीएम सिन्हा की प्रतिक्रिया
इस पूरे प्रकरण पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम आ रहे थे और उसने (संजय कुमार सिंह) अपनी कार हमारे सामने पार्क कर दी, इसलिए हम रुक गए। वह राजद का एमएलसी उसने शराब पी रखी है। उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही है, वह बकवास कर रहा है। दरअसल, वो नादियावान बूथ पर कब्जा करने गया था। जब उसे पता चला कि हम आ रहे हैं, तो वह भाग गया।
8006478914,8882338317
WhatsApp us